trendingNow12267361
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CSIR NET 2024: आपसे नेट का फार्म भरने में कोई गलती हो गई थी? कल से मिलेगा सुधारने का मौका

CSIR NET एप्लिकेशन करेक्शन 2024 लिंक 29 मई को एक्टिव हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में कोई गलती सुधारनी है, वे 31 मई तक आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

CSIR NET 2024: आपसे नेट का फार्म भरने में कोई गलती हो गई थी? कल से मिलेगा सुधारने का मौका
Stop
chetan sharma|Updated: May 28, 2024, 02:37 PM IST

CSIR NET Correction Window 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर नेट) परीक्षा के लिए आवेदन में सुधार की सुविधा शुरू करने जा रही है. सीएसआईआर नेट एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 29 मई से 31 मई 2024 तक खुलेगी. जिन स्टूडेंट्स ने अपना सीएसआईआर नेट आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है, वे इस अवधि के दौरान जरूरी सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जा सकते हैं.

यह आवेदन फॉर्म में गलतियों को सुधारने का आखिरी मौका है. इसलिए, स्टूडेंट्स को ध्यान से सुधार करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि तय तारीख के बाद किसी भी परिस्थिति में सुधार के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे. नीचे, हमने सीएसआईआर नेट फॉर्म सुधार के लिए डायरेक्ट लिंक के साथ-साथ सीएसआईआर नेट ऑनलाइन फॉर्म को एडिट करने के स्टेप भी बताए हैं.

CSIR NET Application Form Correction 2024

जैसा कि रिवाइज्ड शेड्यूल में बताया गया है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 29 मई से आवेदन में करेक्शन की सुविधा शुरू करेगी. जो स्टूडेंट्स अपनी जानकारी में बदलाव या अपडेट करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. यह करेक्शन विंडो सिर्फ दो दिनों के लिए खुलेगी, यानी 31 मई तक. इसके बाद कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

What details can be changed in the CSIR NET Online Form?

अपने आवेदन फॉर्म में गलतियों को सुधारने के इच्छुक लोगों को उन खास डिटेल के बारे में पता होना चाहिए जिन्हें एडिट किया जा सकता है. इसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है.

  • आवेदक का नाम 

  • माता का नाम 

  • पिता का नाम 

  • एजुकेशनल डिटेल

  • पता 

  • लिंग 

  • जन्म तिथि 

  • कैटेगरी

  • राष्ट्रीयता 

  • आवेदन किया गया पद 

  • चुने गए सब्जेक्ट 

  • स्पेशलाइजेशन 

  • एग्जाम सेंटर

Steps to Edit CSIR NET 2024 Application Form

  • सबसे पहले सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • वहां आपको 'CSIR NET Application Form Correction 2024 Link' लिखा हुआ मिलेगा, उस पर क्लिक करें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.

  • जिन चीजों में सुधार करना है, उन्हें ध्यान से बदलें और फिर सेव कर दें.

  • अगर कोई करेक्शन फीस है तो उसका भुगतान करें और भविष्य के सन्दर्भ के लिए एडिट आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें.

Read More
{}{}