trendingNow12169201
Hindi News >>करियर
Advertisement

CUET UG 2024: एनटीए ने जोड़े 2 नए टेस्ट पेपर, ये रही सब्जेक्ट्स की पूरी लिस्ट

CUET UG 2024 Subjects: सीयूईटी यूजी में हिस्सा लेने वाले विश्वविद्यालयों और उनके प्रस्तावित कोर्सेज पर लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार एनटीए वेबसाइटों - nta.ac.in और Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जा सकते हैं.

CUET UG 2024: एनटीए ने जोड़े 2 नए टेस्ट पेपर, ये रही सब्जेक्ट्स की पूरी लिस्ट
Stop
chetan sharma|Updated: Mar 22, 2024, 01:26 PM IST

CUET UG 2024 Subject List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) में दो नए टेस्ट पेपर जोड़े हैं. दो नए सब्जेक्ट फैशन स्टडीज और टूरिज्म हैं. एनटीए ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि नए सब्जेक्ट्स को एनईपी रिकमंडेशन के अनुरूप स्किल सब्जेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी और सीबीएसई के निर्देश के अनुसार जोड़ा गया है.

जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपना ऑनलाइन सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दिया है, वे एप्लिकेशन करेक्शन विंडो के दौरान इन सब्जेक्ट्स को जोड़ सकते हैं. हालांकि, ज्यादा सब्जेक्ट का चयन करने के लिए उम्मीदवार को अतिरिक्त फीस (यदि लागू हो) का भुगतान करना होगा.

CUET UG 2024: Complete list of subjects

  • कंप्यूटर साइंस/ इन्फोर्मेटिक्स प्रक्टिस

  • अंग्रेज़ी

  • हिंदी

  • असमिया

  • बंगाली

  • गुजराती

  • कन्नड़

  • मलयालम

  • मराठी

  • उड़िया

  • पंजाबी

  • तामिल

  • तेलुगू

  • उर्दू

  • अरबी

  • बोडो

  • चीनी

  • डोगरी

  • फ़्रेंच

  • जर्मन

  • इटेलियन

  • जापानी

  • कश्मीरी

  • कोंकणी

  • मैथिली

  • मणिपुरी

  • नेपाली

  • फ़ारसी

  • रूसी

  • संथाली

  • सिंधी

  • स्पैनिश

  • तिब्बती

  • संस्कृत

  • अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग

  • एग्रीकल्चर

  • एंथ्रोपोलॉजी

  • बायोलॉजी/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री

  • बिजनेस स्टडीज

  • केमिस्ट्री

  • एनवायरमेंटल स्टडीज

  • इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स

  • इंजीनियरिंग ग्राफिक्स

  • अंत्रप्योरनिशिप

  • फाइन आर्ट्स/विजुअल आर्ट्स (मूर्तिकला/पेंटिंग)/ कमर्शियल आर्ट्स

  • जियोग्राफी/ जियोलॉजी

  • इतिहास

  • होम साइंस

  • नॉलेज ट्रेडिशन- प्रक्टिस इंडिया

  • लीगल स्टडीज

  • मास मीडिया/मास कम्युनिकेशन

  • गणित/ अप्लाइड मैथमेटिक्स

  • पर्फोर्मिंग आर्ट्स

  • फिजिकल एजुकेशन/ नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी)/ योग

  • फिजिक्स

  • पॉलिटिकल साइंस

  • साइकोलॉजी

  • संस्कृत

  • सोशियोलॉजी

  • टीचिंग एप्टिट्यूड

  • फैशन स्टडीज

  • टूरिज्म

यह भी पढ़ें: रुवा शाह और समा शब्बीर - कश्मीर की ये बेटियां पेश करती हैं हिंदुस्तान की सही तस्वीर

कब तक कर सकते हैं आवेदन

CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन 27 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च (रात 11:50 बजे) तक जारी रहेगा. इसके बाद स्टूडेंट्स को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 28 से 29 मार्च तक का समय दिया जाएगा. कैंडिडेट्स इस अवधि के दौरान अपने सब्जेक्ट को अपडेट कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटीज और उनके प्रस्तावित कोर्सेज के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए वेबसाइटों - nta.ac.in और questions.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: CA में तो 43 फीसदी, क्या है मेडिकल और इंजीनियरिंग में फीमेल कैंडिडेट्स का हाल?

कब आएगी एग्जाम सिटी स्लिप

परीक्षा की तारीख और स्थान के साथ सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप 30 अप्रैल से जारी की जाएगी, और एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षाएं 15 से 31 मई के बीच निर्धारित हैं. चुनाव के मद्देनजर CUET UG की तारीखें बदल सकती हैं. 

Read More
{}{}