trendingNow11269448
Hindi News >>करियर
Advertisement

CBSE Topper Success Story: पढ़ाई में रेग्युलेरिटी बनाने से जरूर मिलेगी सफलता, CBSE गुरुग्राम के टॉपर से खास बातचीत

Topper Anshul Trehan: अंशुल त्रेहान ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने गुरुग्राम टॉप कर अपने परिवार और स्कूल का नाम रौशन किया है. उनका कहना है कि अच्छे मार्क्स लाने के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है. 

CBSE Topper Success Story: पढ़ाई में रेग्युलेरिटी बनाने से जरूर मिलेगी सफलता, CBSE गुरुग्राम के टॉपर से खास बातचीत
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 22, 2022, 08:15 PM IST

Gurugram Topper Anshul Trehan: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं  बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. गुरुग्राम के रहने वाले अंशुल त्रेहन ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 99.2 प्रतिशत नंबर के साथ शहर टॉप किया है. उनका कहना है कि परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी नहीं है कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई की जाए. एक नियमित टाइम टेबल के अनुसार, अगर रोजाना 8 घंटे भी पढ़ाई की जाए तो काफी है, लेकिन पढ़ाई में निरंतरता बरकरार रखें. इससे किसी भी कॉप्टीशन को क्रैक करने में मदद मिलती है.

  1. अंशुल त्रेहन ने किया गुरुग्राम टॉप
  2. 500 में से 496 अंक किए प्राप्त
  3. अंशुल ने सफलता का बताया मूलमंत्र

12वीं में थे ये सब्जेक्ट

18 साल के अंशुल परिवार के साथ गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी में रहते हैं. परिवार में पिता विपिन त्रेहन निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर हैं. मां प्रियंका त्रेहन टीचर हैं. बड़ी बहन निष्ठा त्रेहन बीए की पढ़ाई कर रही है. वह गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. 12वीं में उनके फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश और फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट थे.

सब्जेक्ट्स के मार्क्स

अंशुल ने फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री में 100, मैथ्स में 100, इंग्लिश में 98 और फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक हासिल किए हैं. उनका कहना है कि पिछले 2 साल कोरोना महामारी की वजह से पढ़ाई काफी बाधित हुई, लेकिन उन्होंने इसमें भी अवसर ढूंढ निकाला. उन्होंने बताया कि महामारी की वजह से बाहर जाना बंद हो गया था. इससे काफी समय बचता था. उन्होंने इस समय का सदुपयोग पढ़ाई में किया.

इस तरह का था डेली रूटीन

उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए वह रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करते थे. बीच-बीच में रिलेक्स करने के लिए दोस्तों के साथ खेलने निकल जाते थे या फिर म्यूजिक सुनने लगते थे. उनके दिन की शुरुआत सुबह 7 बजे से होती थी. इसके बाद 9 से दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन क्लास लिया करते थे. 2:30 से शाम 7 बजे तक कोचिंग करते थे. इसके बाद खेल और म्यूजिक को समय देते थे. इसके बाद रात 10 बजे तक पढ़ाई की रिवाइज करते थे. अंकूर अब आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं.
 ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}