trendingNow11929836
Hindi News >>करियर
Advertisement

CBSE 2024 Exam: सीबीएसई 12वीं का जियोग्राफी का ऐसा आएगा पेपर, ये रही मार्किंग स्कीम

CBSE के स्टूडेंट्स इसे cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां कक्षा 12 भूगोल के सेंपल पेपर पर एक नजर डलाते हैं

CBSE 2024 Exam: सीबीएसई 12वीं का जियोग्राफी का ऐसा आएगा पेपर, ये रही मार्किंग स्कीम
Stop
chetan sharma|Updated: Oct 25, 2023, 01:31 PM IST

CBSE Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 15 फरवरी से कक्षा 12 के फाइनल एग्जाम आयोजित करेगा और परीक्षाएं 10 अप्रैल तक खत्म होने की संभावना है. बोर्ड परीक्षाओं से पहले, सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए सेंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी हैं. स्टूडेंट्स इसे cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां कक्षा 12 भूगोल के सेंपल पेपर पर एक नज़र डलाते हैं - पेपर पैटर्न, मार्किंग स्कीम आदि.

कैसा होगा भूगोल का पेपर

  • सीबीएसई कक्षा 12 भूगोल थ्योरी पेपर अधिकतम 70 नंबर का है और स्टूडेंट्स को इसका उत्तर तीन घंटे में देना होता है.
  • इस पेपर में 30 सवाल हैं और सभी सवाल जरूरी हैं.
  • यह पेपर पांच सेक्शन में बंटा हुआ है. सेक्शन- ए, बी, सी, डी और ई.
  • सेक्शन ए या सवाल 1 से 17 तक बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल हैं जिनमें से प्रत्येक के लिए 1 नंबर है.
  • सेक्शन बी में सवाल 18 और 19 हैं जो सोर्स आधारित सवाल हैं जिनमें से प्रत्येक के लिए 3 नंबर हैं.
  • सेक्शन सी में सवाल 20 से 23 शॉर्ट टाइप के सवाल हैं जिनमें से हर सवाल 3 नंबर का है. इन सवालों का जवाब 80 से 100 शब्दों में लिखना है.
  • सेक्शन डी  में सवाल संख्या 24 से 28 - में लॉन्ग आंसर टाइप के सवाल हैं जिनमें से हर सवाल 5 नंबर का है. इन सवालों का जवाब 120 से 150 शब्द में लिखना होगा.
  • सेक्शन ई या सवाल संख्या 29 और 30 मानचित्र आधारित सवाल हैं.

Sample paper Direct Link

Marking scheme Direct Link

CBSE 2024 Board Date Sheet: Here’s How To Download

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbse.nic.in पर जाएं.

  • सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट (एक बार जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.

  • सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • सीबीएसई 2024 बोर्ड डेट शीट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

Read More
{}{}