Hindi News >>करियर
Advertisement

BSEB Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम की पहली शिफ्ट खत्म, स्टूडेंट्स ने बताया कैसा रहा पेपर

BSEB 10th Board Exam Student Reaction:  स्टूडेंट्स को पेपर के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लाने के लिए कहा गया है. उन्हें कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना है.

BSEB Bihar Board Matric Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम की पहली शिफ्ट खत्म, स्टूडेंट्स ने बताया कैसा रहा पेपर
Stop
chetan sharma|Updated: Feb 15, 2024, 02:44 PM IST

BSEB Bihar Matric Exam 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज, 15 फरवरी से अपनी कक्षा 10वीं या मैट्रिक फाइनल की परीक्षाएं शुरू कर दीं. पहले दिन, बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स मातृभाषा के पेपर में शामिल हो रहे हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाओं के एडमिट कार्ड छात्रों को स्कूलों के माध्यम से जारी किए गए थे. स्टूडेंट्स को पेपर के दिन परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लाने के लिए कहा गया है. उन्हें कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंचना है.

10वीं क्लास की आशिका राज ने बताया कि आज का पेपर अच्छा गया है. पेपर सब्जेक्टिव भी था और ऑब्जेक्टिव भी था. दोनों में अच्छे सवाल आए थे. कोई भी इस पेपर को दे सकता था इस तरह का पेपर था. पेपर क्लास के लेवल का ही था उससे ऊपर नहीं गया. 

बिहार बोर्ड 10वीं का पेपर देकर आने वाली संध्या कुमारी ने बताया, आज का पेपर इतना अच्छा था कि एक भी क्वेश्चन हम छोड़कर नहीं आए. ऑब्जेक्टिव भी अच्छा था लेकिन सब्जेक्टिव तो और भी अच्छा था. जितना सोचा था उससे कई गुना ज्यादा अच्छा गया है आज का पेपर. आज का एग्जाम देकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं शर्ली कुमारी कहा कि पेपर अच्छा गया है.

आंसर लिखने के लिए आवंटित समय के अलावा, स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया. बोर्ड ने परीक्षाओं के स्मूद कराने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है और यह 14 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक चालू रहेगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत टेलीफोन नंबर - 0612-2232257 और 0612-2232227 पर दर्ज की जा सकती है.

दिव्यांग स्टूडेंट्स जो खुद लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें एक लेखक रखने की अनुमति दी गई है. ऐसे सभी उम्मीदवारों को मुआवजे के रूप में प्रति घंटे 20 मिनट का ज्यादा समय दिया जा रहा है.

 

{}{}