trendingNow12424779
Hindi News >>करियर
Advertisement

BSEB Bihar Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू

BSEB 10th, 12th Exam 2025 registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने साल 2025 के लिए क्‍लास 10 (मैट्रिक) और 12 (इंटर) परीक्षाओं के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन आज 11 सितंबर से शुरू कर दी है. छात्र secondary.biharboardonline.com पर जाकर रज‍िस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.   

BSEB Bihar Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू
Stop
Vandanaa Bharti|Updated: Sep 11, 2024, 11:05 AM IST

BSEB Class 10, 12 registration 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए क्‍लास 10 (मैट्रिक) और क्‍लास 12 (इंटर) परीक्षाओं के लिए रज‍िस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया आज 11 सितंबर से शुरू कर दी है. बोर्ड ने अपने आधिकारिक पोर्टल secondary.biharboardonline.com पर दो तरह के एप्‍लीकेशन फॉर्म उपलब्ध कराकर प्रक्रिया को सरल बनाया है. छात्र अपनी श्रेणी के आधार पर उपयुक्त फॉर्म चुन सकते हैं. कक्षा 10 के परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है, जबकि कक्षा 12 के लिए यह 25 सितंबर है. 

यह भी पढ़ें : Digvijay Diwas 2024: 131 साल पहले जब विश्‍व धर्म संसद में बोले स्‍वामी व‍िवेकानंद, लोगों ने खड़े होकर बजाईं ताल‍ियां

 

जरूरी तारीख 
क्‍लास 10वीं के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन कब से शुरू: 11 से 27 स‍ितंबर 
क्‍लास 12वीं के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन कब से शुरू: 11 से 25 स‍ितंबर 

फी स्‍ट्रक्‍चर 
कक्षा 10वीं के लिए 11 से 24 सितंबर और कक्षा 12वीं के लिए 11 से 22 सितंबर तक फीस जमा की जा सकेगी. कक्षा 10वीं के लिए जनरल कैटगरी के छात्रों को 1010 रुपये और आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 895 रुपये देने होंगे. कक्षा 12वीं के लिए फीस 1400 रुपये है.

यह भी पढ़ें : मिलिए प्रकृति मल्ला से, दुन‍िया की सबसे खूबसूरत हैंडराइट‍िंग वाली लड़की

रद्द की गई मान्यता वाले स्कूलों के छात्र अपने फॉर्म भरने में सहायता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. बीएसईबी ने छात्रों से ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दी गई सभी जानकारी सही है. किसी भी सवाल या सहायता के लिए, छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉन्‍टैक्‍ट कर सकते हैं.  

Read More
{}{}