trendingNow11430992
Hindi News >>करियर
Advertisement

NEET Exam: नीट के बिना भी मिल सकता है इतने मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन, आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट

Medical Courses without NEET: यदि आप एमबीबीएस के अलावा दूसरे मेडिकल कोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो हम 12 वीं के बाद NEET के बिना medical courses की पूरी डिटेल दे रहे हैं.

NEET Exam: नीट के बिना भी मिल सकता है इतने मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन, आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
Stop
Updated: Nov 08, 2022, 01:02 PM IST

Medical Courses after 12th Without NEET: भारत में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए NEET पास करना होता है. क्या आपको पता है कि मेडिकल और पैरामेडिकल से जुड़े कुछ कोर्सेज ऐसे भी हैं जिनमें एडमिशन के लिए नीट क्वालिफाई नहीं करना होता है. नीट के बिना मेडिकल कोर्सेज उन छात्रों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं, जो NEET क्वालीफाई नहीं कर पाते लेकिन MBBS / BDS करना चाहते. NEET के बिना मेडिकल कोर्सेज में बीएससी नर्सिंग, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बीएससी साइकोलॉजी, बीएससी बायोमेडिकल साइंस के अलावा भी बहुत से कोर्स शामिल हैं. इसलिए, यदि आप एमबीबीएस के अलावा दूसरे मेडिकल कोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो हम 12 वीं के बाद NEET के बिना medical courses की पूरी डिटेल दे रहे हैं.

NEET के बिना मेडिकल कोर्सेज
ऑक्यूपेशनल थैरेपी में ग्रेजुएशन
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी
मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन कोर्स
बीएससी कार्डियोलॉजी / बीएससी कार्डिएक टेक्नोलॉजी
पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी
बीएससी ऑडियोलॉजी / ऑडियोलॉजी या स्पीच थैरेपी में ग्रेजुएशन
मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी
बीएससी कृषि विज्ञान
नेचुरोपैथी और योगिक विज्ञान में ग्रेजुएशन (बीएनवाईएस)
बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी
बायोकेमेस्ट्री में बीएससी
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में टेक्नोलजी में ग्रेजुएशन 
माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी(नॉन क्लिनिकल)
कार्डिएक टेक्नोलॉजी में बीएससी
कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी में बीएससी
परफ्यूज़न टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन
कार्डियो-पल्मोनरी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी में बीएससी
बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थैरेपी
पोषण और आहार में बीएससी
जेनेटिक्स में बीएससी

NEET के बिना मेडिकल कोर्सेज के लिए योग्यता 
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से छात्र 10+2 पास होने चाहिए और 10+2 में उनके कम-से-कम 50 फीसदी नंबर होने चाहिए.
10वीं के बाद साइंस होनी जरुरी है, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री और जूलॉजी या बॉटनी, बायोलॉजी साथ ही मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी का होना भी जरूरी है. 
एमबीबीएस में एडमिशन के लिए एडमिशन के समय स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 साल होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए.
रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 10+2 में 40 फीसदी नंबर जरूरी हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}