trendingNow11810305
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Zomato के शेयरों में आज आई जबरदस्त रैली, एक साल में 100 फीसदी बढ़ गया स्टॉक, जानें क्या हुआ ऐसा?

Zomato Share Price: लगातार गिरावट के बाद में जोमैटो के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. आज कंपनी का शेयर करीब 11 फीसदी बढ़ गया है. बता दें कंपनी के नेट प्रॉफिट में आए उछाल की वजह से शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है.

Zomato के शेयरों में आज आई जबरदस्त रैली, एक साल में 100 फीसदी बढ़ गया स्टॉक, जानें क्या हुआ ऐसा?
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 04, 2023, 06:51 PM IST

Zomato Share Price (Stocks to Buy): ऑनलाइन फूड डिलिवरी की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर आज रॉकेट बन गए हैं. लगातार गिरावट के बाद में जोमैटो के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. आज कंपनी का शेयर करीब 11 फीसदी बढ़ गया है. बता दें कंपनी के नेट प्रॉफिट में आए उछाल की वजह से शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में दो करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पहली बार शुद्ध लाभ कमाया है. 

52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर पहुंचा शेयर
आज जोमैटो का शेयर बीएसई पर 10.68 प्रतिशत चढ़कर 95.43 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 14.11 प्रतिशत उछलकर अपने 52-सप्ताह के उच्चस्तर 98.39 रुपये पर पहुंच गया था.

कितना रहा कंपनी का मार्केट कैप?
एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.16 प्रतिशत बढ़कर 95.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 13.69 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 98.40 रुपये पर पहुंच गया था. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,901.43 करोड़ रुपये बढ़कर 81,871.18 करोड़ रुपये हो गया.

नतीजों के बाद स्टॉक में आई रैली
जून तिमाही में आए कंपनी के दमदार नतीजों के बाद में शेयरों में रैली देखने को मिली है. नतीजों के बाद में घरेलू और ग्लोबल दोनों ही ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश दिख रहे हैं. इसके साथ ही निवेशकों को निवेश की सलाह भी दी गई है.

1 साल में 100 फीसदी बढ़ा स्टॉक
पिछले 5 दिनों में शेयर ने निवेशकों को 10.49 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 28.76 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में ये शेयर 21.30 रुपये बढ़ गया है. इसके अलावा पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 99.69 फीसदी बढ़ गया है. 6 फरवरी को ये स्टॉक 47 रुपये के लेवल पर था और आज ये स्टॉक 95.35 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

Read More
{}{}