trendingNow12320157
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

HDFC Bank share: शुरुआती घंटों में ही ऑल-टाइम हाई पर क्यों पहुंचा HDFC बैंक का शेयर?

Today HDFC Bank Share: आज शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उच्च स्तर पर बंद हुए. सेंसेक्स 545.35 अंक ऊपर चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 79,986.80 पर बंद हुआ. आज पूरे दिन HDFC बैंक के शेयरों की भारी मांग रही. 

HDFC Bank share: शुरुआती घंटों में ही ऑल-टाइम हाई पर क्यों पहुंचा HDFC बैंक का शेयर?
Stop
Sudeep Kumar|Updated: Jul 03, 2024, 08:27 PM IST

HDFC Bank Share Price: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र काफी शानदार रहा. आज HDFC बैंक के शेयरों की भारी मांग रही. बीएसई पर एचडीएफसी का स्टॉक 2.18 प्रतिशत चढ़कर 1,768.35 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर एचडीएफसी का स्टॉक प्राइस 2.14 प्रतिशत बढ़कर 1,767.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

हालांकि, दिन के शुरुआती घंटों में यह 3.54 प्रतिशत उछलकर 1,791.90 रुपये पर पहुंच गया था.  HDFC का यह स्टॉक प्राइस पिछले 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआती घंटी बजते ही एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.54% बढ़कर 1,791.90 रुपये पर पहुंच गया था. सुबह 10:17 बजे तक यह 3.05% बढ़कर 1,783.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

3% से अधिक की बढ़ोतरी क्यों?

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी इस उम्मीद से बढ़ी कि MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में इसका वेटेज बढ़ सकता है. फिलहाल HDFC बैंक में विदेशी संस्थागत निवेशोकों की शेयरहोल्डिंग 55 फीसदी से कम रह गई है. ऐसे में विश्लेषकों का अनुमान है कि अगस्त इंडेक्स रिव्यू में एचडीएफसी बैंक का यह वेटेज दोगुना हो सकता है जिससे संभावित रूप से पैसिव इनफ्लो 3 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकता है. अभी बैंक का MSCI EM इंडेक्स में वेटेज करीब 3.8 फीसदी है.

स्टॉकबॉक्स के डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर का कहना है कि एचडीएफसी बैंक का स्टॉक एक नई सर्वकालिक ऊंचाई को छूने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि स्टॉक की प्रवृति लचीली है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि स्टॉक की कीमत नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है.

ये रहे आज के टॉप गेनर्स

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (3.55 फीसदी ऊपर), अदानी पोर्ट्स (2.39 फीसदी ऊपर) और कोटक महिंद्रा बैंक (2.23 फीसदी ऊपर) के शेयर निफ्टी इंडेक्स में टॉप गेनर्स के रूप में बंद हुए. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (2.18 फीसदी ऊपर) और एक्सिस बैंक (1.82 फीसदी ऊपर) के शेयर निफ्टी इंडेक्स में टॉप गेनर्स रहे.

Read More
{}{}