trendingNow11631306
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Highway Toll Rate: कार चलाने वालों के ल‍िए बड़ा अपडेट, 1 अप्रैल से महंगा होगा टोल; देख‍िए नई ल‍िस्‍ट

Toll Charges: निजी वाहनों पर 5 रुपये और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपये तक टोल बढ़ाया गया है. दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक अब कार वालों को 160 रुपये टोल चुकाना पड़ेगा, ये पहले 155 रुपये था.

Highway Toll Rate: कार चलाने वालों के ल‍िए बड़ा अपडेट, 1 अप्रैल से महंगा होगा टोल; देख‍िए नई ल‍िस्‍ट
Stop
Zee News Desk|Updated: Mar 29, 2023, 02:52 PM IST

Toll Rate New List: अगर आप भी अपनी कार से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. पश्‍च‍िमी उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख हाइवे पर सफर जल्‍द महंगा होने जा रहा है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर 31 मार्च रात 12 बजे से टोल 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नई दर की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. दोनों हाइवे पर रोजाना चलने वाले करीब 1 लाख 20 हजार वाहन चालकों पर टोल बढ़ने का असर पड़ेगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ही टोल रेट में पहले साल 10.95 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई सरकार को होगी.

कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपये तक टोल बढ़ा
एनएचएआई (NHAI) गाजियाबाद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ने वाली टोल दरों की ल‍िस्‍ट प्राप्त हो गई है. इसे परतापुर (मेरठ) के काशी टोल प्लाजा पर चस्पा कराया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को पहले से पता हो सके. निजी वाहनों पर 5 रुपये और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपये तक टोल बढ़ाया गया है. दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक अब कार वालों को 160 रुपये टोल चुकाना पड़ेगा, ये पहले 155 रुपये था.

इतने रुपये बढ़ गया चार्ज
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें के मुताबिक अब नया रेट आ गया है. जिसके चलते पहले हल्के चार पहिये वाहन से 155 रुपये लिए जाते थे जो अब 160 हो गए हैं. इसके साथ ही कॉमर्शियल चार पहिये वाहन पहले 245 रुपये देते थे अब 260 देंगे. 6 टायरा ट्रक और बस 520 की जगह 545 देंगे. 10 टायरा बड़े ट्रक 565 की जगह अब 595 रुपये देंगे. 12 टायरा बड़े कॉमर्शियल वाहन 815 रुपये की जगह अब 855 देंगे. ट्रॉला ट्रक 990 की जगह अब 1040 रुपये देंगे.

गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से 10 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ जाएगा. एनएच-91 पर दो टोल प्लाजा पड़ते हैं. एक बुलंदशहर जिले के लुहारली और दूसरा अलीगढ़ जिले के गभाना में है. इन दोनों टोल प्लाजा से रोजाना करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं. लुहारली टोल प्लाजा पर अभी तक कार का टोल टैक्स 135 रुपये लगता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}