trendingVideos11787481
Videos

Markets Today: ग्‍लोबल मार्केट में तेजी, आज स्‍टॉक मार्केट का क्‍या रुख रहेगा?

एक द‍िन पहले बुधवार को शेयर बाजार ने फ‍िर से र‍िकॉर्ड बनाया और यह 302.30 अंक चढ़कर 67,097.44 अंक पर पहुंच गया. बुधवार को न‍िफ्टी 83.90 अंक की तेजी के साथ 19,833.15 प्‍वाइंट पर बंद हुआ. बैंक न‍िफ्टी 258.45 अंक की तेजी के साथ 45,669.30 पर पहुंच गया. गुरुवार को मार्केट की एक्‍सपायरी है. ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे पॉज‍िट‍िव संकेत के दम पर डाउ जोंस में प‍िछले 8 द‍िन से लगातार तेजी देखी जा रही है और यह 109.28 अंक चढ़कर 35,061.20 अंक पर पहुंच गया. नैस्‍डेक भी 14,358 अंक पर बंद हुआ. आने वाला समय मार्केट के ल‍िहाज से कैसा रहेगा? इस बारे में समझ‍िए सेबी रज‍िस्‍टर्ड रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा (INH100008726) से-

डिस्क्लेमर: प्रतिभूति बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.

"यहां आपको प्रत‍िभूत‍ियों जुड़ा केवल उदाहरण द‍िया गया है, यह क‍िसी तरह की अनुशंसा नहीं है."

Video Thumbnail
Advertisement

More Videos

Read More