trendingNow11317132
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

UPPCL: यूपी बिजली विभाग में आई भर्ती, 86 हजार रूपये मासिक वेतन; देना होगा टाइपिंग टेस्‍ट!

UPPCL Recruitment 2022: उत्‍तर प्रदेश बिजली विभाग (UPPCL) ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (Executive Assistant) पोस्‍ट के लिए भर्ती निकाल दी है. उम्‍मीदवार को बस ग्रेजुएट होना जरूरी है. परीक्षा में कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग का टेस्‍ट देना होगा और एक पेपर देना होगा. इस पोस्‍ट के लिए मासिक वेतन 86100 रुपये तक है. कैसा होगा इस एग्‍जाम का प्रश्‍न पत्र? 

यूपी बिजली विभाग में आई भर्ती
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 24, 2022, 05:33 PM IST

UPPCL Vacancy: यूपी बिजली विभाग ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पोस्‍ट के लिए वैकेंसी निकाल दी है. ये वैकेंसी 1033 पदों के लिए आई है. उम्‍मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबाइट पर जाकर आवदेन कैसे कर सकते है? इस लेख में हम आपको बताएंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2022 है. आइए जानते है इस वैकेंसी के बारे में.  

कौन बैठ सकता है परीक्षा में 

1. उम्‍मीदवार को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है.

2. उम्‍मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 की स्थिती में  21 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु 1 जनवरी 2022 को 40 वर्ष से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. 

3. कम्‍प्‍यूटर पर हिन्‍दी टाइपिंग 30 शब्‍द प्रति मिनट टाइप करना अनिवार्य. 

उम्‍मीदवारों का सिलेक्‍शन कैसे होगा?

1. पहले पेपर में उम्‍मीदवार से कम्‍प्‍यूटर आधारित प्रश्‍न पूछे जाएंगे. इस पेपर में आपको 20 अंक प्राप्‍त करना होंगे. ये पेपर सिर्फ क्वालीफाई होगा. यानी कि इस पेपर के नंबर फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे. 

2. लिखित परीक्षा के दूसरे भाग में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे. ये पेपर 180 अंक का होगा. जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी. 

3. इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें आपकी न्‍यूनतम स्‍पीड 30 शब्‍द प्रति मिनट होनी चाहिए. ये टेस्‍ट आपसे Kruti Dev 10 या  Kruti Dev 16 में लिया जाएगा. 

किस विषय से बनेंगे क्वेश्चन 

सामान्‍य अध्‍ययन के 25 प्रश्‍न , तार्किक ज्ञान के 25 प्रश्‍न , सामान्‍य हिन्‍दी के 25 प्रश्‍न और सामान्‍य अंग्रेजी के 25 प्रश्‍न पूछे जाएंगे.    

ऐसे करें आवेदन 

1. यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबाइट पर  uppcl.org पर जाइए.

2. अब वैकेंसी रिजल्‍ट वाले सेक्‍शन पर क्लिक कीजिए.

3. वहां पर अप्‍लाई फॉर "EXECUTIVE ASSISTANT" के लिए एडवर्टिजमेंट होगा. उसके पास अप्‍लाई लिखा, वहां क्लिक करना होगा.

4. अब रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. 

5. पेमेंट कर फाइनल सब्मिट करना होगा. 

6. आवेदन की कॉपी अपने पास सेव करके रखिए जिससे भविष्‍य में आप एडमिट कार्ड प्रिंट कर सकें. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर  

Read More
{}{}