trendingNow11608310
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Crash: दो दिन में अमेरिका के दो बैंक धराशायी, दुनिया में मचा हाहाकार, औंधे मुंह गिरा भारतीय बाजार

American Banks Failed: अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के बाद सिग्नेचर बैंक बंद होने के बीच बैंक, फाइनेंस और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में गिरावट रही. कारोबारियों के मुताबिक, पूरी दुनिया में केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर में इजाफे की आशंकाओं के बीच विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और कमजोर घरेलू मुद्रा से भी बाजार पर बुरा असर पड़ा.

Stock Market Crash: दो दिन में अमेरिका के दो बैंक धराशायी, दुनिया में मचा हाहाकार, औंधे मुंह गिरा भारतीय बाजार
Stop
Rachit Kumar|Updated: Mar 13, 2023, 07:09 PM IST

Stock Market Today: अमेरिका के दो बड़े बैंक बंद होने के बाद दुनिया के कई शेयर बाजारों में हाहाकार मच गया. जबकि भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 900 अंक लुढ़क कर पांच महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. 

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के बाद सिग्नेचर बैंक बंद होने के बीच बैंक, फाइनेंस और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में गिरावट रही. कारोबारियों के मुताबिक, पूरी दुनिया में केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर में इजाफे की आशंकाओं के बीच विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और कमजोर घरेलू मुद्रा से भी बाजार पर बुरा असर पड़ा.

ऊपर चढ़ा, फिर गिरा सेंसेक्स

हालांकि सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 375 अंक ऊपर जरूर चढ़ा लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख पाया और आखिर में 897.28 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,237.85 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच महीने में यह सबसे निचला स्तर है. सेंसेक्स के तीस शेयरों में 29 नुकसान में जबकि सिर्फ एक फायदे में रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,154.30 पर बंद हुआ. इसमें शामिल 50 शेयरों में से 45 नुकसान के साथ बंद हुए.

इनको हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें 7.46 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस भी नुकसान में रहे. सिर्फ टेक महिंद्रा का शेयर मुनाफे में रहा.

दुनिया पर दिखा अमेरिकी असर

अमेरिका के एसवीबी फाइनेंशियल के बंद होने का बाजार पर असर दिख रहा है. यह बैंक खास तौर से स्टार्टअप को फंडिंग देता है. इस बैंक के विफल होने का असर दुनिया भर में देखा जा रहा है.

एक्सपर्ट्स क्या बोले

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, वर्ष 2008 के बाद से अमेरिका में एक बड़े बैंक के विफल होने के बाद इन्वेस्टर्स परेशान हैं और वे सुरक्षित माने जाने वाली संपत्तियों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'सिलिकॉन वैली बैंक और उसके बाद अमेरिका के ही सिग्नेचर बैंक के विफल होने के बाद वैश्विक बाजार में भारी गिरावट आई है. खास तौर से अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में किए गए फैसले का बाजार में बिकवाली पर अहम असर पड़ेगा.' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, मंगलवार को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं. उसका भी अल्पावधि में बाजार पर प्रभाव पड़ेगा. बाजार महंगाई में कमी की उम्मीद कर रहा है. बीएसई स्मॉलकैप में 2.08 परसेंट और मिडकैप सूचकांक में 1.82 परसेंट की गिरावट आई.

कहां कैसा रहा असर

बता दें कि एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मुनाफे में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर मार्केट्स में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने शुक्रवार को 2,061.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इनपुट- पीटीआई)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}