trendingNow11765755
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Vande Bharat Train का ऑर्डर मिलने से भागा ये रेलवे स्टॉक, 30 रुपये से पहुंचा 516 पर

Indian Railways: रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 30 रुपये (Titagarh Rail Systems Share Price) के लेवल से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं. आज कंपनी का स्टॉक 516 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

Vande Bharat Train का ऑर्डर मिलने से भागा ये रेलवे स्टॉक, 30 रुपये से पहुंचा 516 पर
Stop
Shivani Sharma|Updated: Jul 04, 2023, 05:09 PM IST

Titagarh Rail Systems: रेलवे के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है. रेलवे स्टॉक्स (Railway Stocks) ने कुछ ही सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 30 रुपये (Titagarh Rail Systems Share Price) के लेवल से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं. आज कंपनी का स्टॉक 516 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. खबर आ रही है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को कुछ दिन पहले वंदे भारत ट्रेनों का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद में शेयर को पंख लग गए हैं. 

3 सालों में 1600 फीसदी बढ़ा शेयर 
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर्स ने पिछले 3 सालों में निवेशकों को 1600 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 22 मई 2020 को टीटागढ़ रेल सिस्टम का शेयर 30 रुपये के लेवल पर था. वहीं, आज यानी 4 जुलाई 2023 को कंपनी का स्टॉक 516 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

1 लाख के बन गए 16 लाख 
अगर किसी निवेशक ने मई 2020 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा आज 16.98 लाख में बदल गया होता. पिछले एक साल में इस कंपनी का शेयर 369.52 फीसदी चढ़ा है. 5 जुलाई 2022 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 109 रुपये के लेवल पर थी और इस अवधि में शेयर 406.10 रुपये चढ़ गया है. 

6 महीने में कितना बढ़ा स्टॉक?
पिछले एक महीने का चार्ट देखेंगे तो इस कंपनी के शेयर में 37.36 फीसदी यानी 140.35 रुपये की तेजी आई है. वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 121.03 फीसदी यानी 282.55 रुपये बढ़ा है. 

52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल
इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 525.00 रुपये और लो लेवल 432.90 रुपये है. अरिहंत कैपिटल मार्केट्स का मानना ​​है कि स्टॉक एक साल में 686 रुपये तक बढ़ जाएगा.

क्या है कंपनी का कारोबार?
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि वैगन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अग्रणी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अब भारत के यात्री रेल सिस्टम के कुछ एकीकृत निर्माताओं में से एक है. कंपनी ने एक विनिर्माण सेटअप बनाया है जिसे दोहराना मुश्किल है और अगले पांच वर्षों में इसका कारोबार 9,000-10,000 करोड़ रुपये से अधिक तक बढ़ने की क्षमता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}