trendingNow11972746
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Tata Technologies IPO: 20 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO, धमाकेदार ओपन‍िंग के साथ दलाल स्‍ट्रीट पर सरपट दौड़ा

Tata Group IPO: 22 नवंबर से शुरू होने के बाद यह आईपीओ बोली के ल‍िए 24 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा. टाटा ग्रुप की कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के ल‍िए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रत‍ि इक्‍व‍िटी शेयर तय क‍िया है.

Tata Technologies IPO: 20 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO, धमाकेदार ओपन‍िंग के साथ दलाल स्‍ट्रीट पर सरपट दौड़ा
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Nov 22, 2023, 01:21 PM IST

Upcoming IPO: 20 साल बाद टाटा ग्रुप का आईपीओ (IPO) आज खुल गया. इस आईपीओ की बुधवार को धमाकेदार ओपन‍िंग हुई. इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आखिरी आईपीओ साल 2004 में शेयर मार्केट में ल‍िस्‍टेड हुआ था. बाजार के जानकारों का कहना है क‍ि यह प‍िछले 10 साल का सबसे चर्चित आईपीओ बन गया है. बुधवार सुबह 10 बजे ओपन होने के बाद यह कुछ ही घंटे में दोगुने से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो गया. टाटा के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में न‍िवेशकों को सबसे ज्‍यादा आकर्ष‍ित क‍िया.

67 एंकर न‍िवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ ने 21 नवंबर को 67 एंकर न‍िवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए. टाटा ग्रुप की यह कंपनी मुख्‍य रूप से ऑटोमेट‍िव इंडस्‍ट्री पर बेस्‍ड है. 22 नवंबर से शुरू होने के बाद यह आईपीओ बोली के ल‍िए 24 नवंबर 2023 तक खुला रहेगा. टाटा ग्रुप की कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के ल‍िए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रत‍ि इक्‍व‍िटी शेयर तय क‍िया है. इस आईपीओ के जर‍िये कंपनी 3,042.51 करोड़ रुपये मार्केट से लेने का प्‍लान कर रही है. कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर ल‍िस्‍टेड होगा. ग्रे मार्केट में यह शेयर 355 रुपये के प्रीम‍ियम तक चढ़ गया.

24 नवंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज खुलने के बाद 24 नवंबर 2023 यानी शुक्रवार तक बोली के लिए खुला रहेगा. कंपनी की तरफ से इसका प्राइस बैंड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रत‍ि इक्‍व‍िटी शेयर तय क‍िया गया है. यह आईपीओ 100 प्रत‍िशत ऑफर फॉर सेल (OFS) के ल‍िए उपलब्‍ध है. एक बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकता है. आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 30 शेयर शामिल होंगे. एक र‍िटेल इनवेस्‍ट को ब‍िड‍िंग के ल‍िए कम से कम 15,000 (500 x 30) की जरूरत होगी. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर 27 या 28 नवंबर को अलॉट क‍िये जा सकते हैं.

Read More
{}{}