trendingNow11973632
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

पहले दिन ही टाटा के IPO ने मचाया धमाल, 6.54 गुना हो गया सब्सक्राइब्ड, अभी 2 दिन का है समय

Tata Technologies IPO Subscribed: निवेशक लंबे समय से इस आईपीओ का इंतजार कर रहे थे. आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही कंपनी का आईपीओ 6.54 गुना सब्सक्राइब हो गया है. ओपनिंग के पहले घंटे के बाद में ही यह आईपीओ फुल सब्सक्राइब्ड हो गया था.

पहले दिन ही टाटा के IPO ने मचाया धमाल, 6.54 गुना हो गया सब्सक्राइब्ड, अभी 2 दिन का है समय
Stop
Shivani Sharma|Updated: Nov 22, 2023, 08:33 PM IST

Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO ने बाजार में आते ही धमाल मचा दिया है. टाटा की कंपनी का आईपीओ करीब 2 दशक के बाद में आ रहा है. निवेशक लंबे समय से इस आईपीओ का इंतजार कर रहे थे. आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही कंपनी का आईपीओ 6.54 गुना सब्सक्राइब हो गया है. ओपनिंग के पहले घंटे के बाद में ही यह आईपीओ फुल सब्सक्राइब्ड हो गया था. 

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बोली के पहले दिन 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 29,43,78,780 शेयरों के लिए बोली मिली हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे.

कितना है प्राइस बैंड?

कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा. आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी.

Tata Technologies IPO Details-

>> कब ओपन हो रहा है IPO - 22 नवंबर 2023
>> कब बंद हो रहा है IPO - 24 नवंबर 2023
>> मिनिमम कितना करना होगा निवेश - 14,250 रुपये
>> प्राइस बैंड - 475-500 रुपये
>> लॉट साइज - 30 शेयर्स

2004 के बाद आ रहा कोई IPO

करीब दो दशक में पहली बार टाटा समूह की कोई कंपनी आईपीओ ला रही है. टाटा ग्रुप का आखिरी आईपीओ साल 2004 में आया था. अगर कंपनी की बात की जाए तो Tata Technologies के साथ 11000 कर्मचारी जुड़े हुए हैं. इसके साथ कुल 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर मौजूद हैं. 

Read More
{}{}