trendingNow11501926
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Price: टाटा के इन 3 शेयरों में पैसा लगाने वाले संभल जाएं! इस साल करवाया करोड़ों का नुकसान

Share Market: अब साल 2022 खत्म होने वाला है. ऐसे में इस साल कई शेयर ऐसे भी है जिन्होंने सिर्फ पैसा बरसाया है या फिर सिर्फ पैसा डुबाया है. इन्हीं में टाटा ग्रुप के भी तीन शेयर शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों के शेयरों ने इस साल लोगों का करोड़ों रुपयों का नुकसान किया है.

Share Price: टाटा के इन 3 शेयरों में पैसा लगाने वाले संभल जाएं! इस साल करवाया करोड़ों का नुकसान
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Dec 26, 2022, 12:56 PM IST

Tata Share Price: शेयर बाजार में हजारों की संख्या में शेयर मौजूद है. इन शेयरों में कई शेयर लगातार ऊपर जा रहे हैं तो कई शेयर लगातार नीचे ही गिरते जा रहे हैं. वहीं अब साल 2022 खत्म होने वाला है. ऐसे में इस साल कई शेयर ऐसे भी है जिन्होंने सिर्फ पैसा बरसाया है या फिर सिर्फ पैसा डुबाया है. इन्हीं में टाटा ग्रुप के भी तीन शेयर शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों के शेयरों ने इस साल लोगों का करोड़ों रुपयों का नुकसान किया है. आइए जानते हैं इनके बारे में...

टाटा मोटर्स
टाटा ग्रुप में टाटा मोटर्स कंपनी का अहम रोल है. हालांकि इस साल कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस साल 26 दिसंबर 2022 तक टाटा मोटर्स के शेयर में 22 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. इस साल टाटा मोटर्स का एनएसई पर 52 वीक हाई 528.50 रुपये रहा है और 52 वीक लो प्राइज 366.20 रुपये रहा है. फिलहाल शेयर करीब 386 के भार पर कारोबार कर रहा है.

टाटा पावर
टाटा पावर के शेयर में भी इस साल नुकसान देखने को मिला. टाटा पावर का शेयर 26 दिसंबर 2022 तक 9 फीसदी से ज्यादा गिरा है. इस साल टाटा पावर का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 298.05 रुपये रहा है. इसके अलावा इसका 52 वीक लो प्राइज 190 रुपये रहा है. टाटा पावर का शेयर फिलहाल 202 रुपये के भाव के करीब कारोबार कर रहा है,

टाटा स्टील
टाटा स्टील में भी इस साल भारी गिरावट देखी गई है. टाटा स्टील में इस साल 26 दिसंबर 2022 तक करीब 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 138.67 रुपये रहा है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 82.70 रुपये रहा है. फिलहाल शेयर 104 रुपये के भाव के करीब कारोबार कर रहा है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}