Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Air India और व‍िस्‍तारा से टली मुसीबत, टाटा ग्रुप ने चुटक‍ियों में यूं न‍िकाला सॉल्‍यूशन

Vistara Crisis: व‍िस्‍तारा की तरफ से उठाए गए कदमों के बाद एयरलाइन की तरफ से एक बयान में बताया गया क‍ि स्‍थ‍ित‍ि में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है. बयान में कहा गया क‍ि अप्रैल म‍िड तक स्‍थ‍िति सामान्‍य होने की उम्मीद है.

Air India और व‍िस्‍तारा से टली मुसीबत, टाटा ग्रुप ने चुटक‍ियों में यूं न‍िकाला सॉल्‍यूशन
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 13, 2024, 11:49 AM IST

Air India Technicians Strike: व‍िस्‍तारा के पायलटों के सामूह‍िक रूप से अवकाश पर जाने के बाद फ्लाइट के देरी से उड़ाने और रद्द होने से यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद यात्र‍ियों को राहत देने के ल‍िए व‍िस्‍तारा की तरफ से कई कदम उठाए गए. स्‍टॉफ की कमी का हल न‍िकालने के ल‍िए एयर लाइन ने 25 से 30 फ्लाइट में कटौती की. इसके साथ ही ज्‍यादा यात्र‍ियों की क्षमता वाले बड़े व‍िमानों को डोमेस्‍ट‍िक रूट पर संचाल‍ित करने का प्‍लान क‍िया गया.

स्‍थ‍ित‍ि में पहले के मुकाबले सुधार हुआ

प‍िछले द‍िनों खबर आई की पायलटों की कमी को दूर करने के ल‍िए एयर इंडिया छोटे साइज ए320 प्‍लेन (A320) के करीब 30 पायलटों को विस्तारा में भेजने की योजना बना रहा है. व‍िस्‍तारा की तरफ से उठाए गए कदमों के बाद एयरलाइन की तरफ से एक बयान में बताया गया क‍ि स्‍थ‍ित‍ि में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है. बयान में कहा गया क‍ि अप्रैल म‍िड तक स्‍थ‍िति सामान्‍य होने की उम्मीद है. दरअसल, व‍िस्‍तारा को असल राहत एयर इंड‍िया के पायलटों को डेपुटेशन पर भेजने के बाद म‍िली है.

हड़ताल पर जाने का ऐलान क‍िया था
व‍िस्‍तारा का समाधान न‍िकलने के साथ ही एयर इंड‍िया के ल‍िए भी बुरी खबर आई. जी हां, एयर इंड‍िया के एयरक्रॉफ्ट टेक्‍न‍िश‍ियन स्‍टॉफ ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर द‍िया था. अब पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की ऑल इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज ल‍िम‍िटेड (AIESL) के विमान के तकनीकी कर्मचारियों के संगठन ने वेतन संशोधन और प्रमोशन से जुड़ी अपनी शिकायतों पर समझौता होने के बाद हड़ताल के आह्वान को वापस ले लिया है.

एआईईएसएल (AIESL) के न‍िश्‍च‍ित अवधि के लिए रोजगार पाने वाले कर्मचारियों (FTE) का संगठन है. इसने 23 अप्रैल को हड़ताल का आह्वान किया था. कर्मचारी संगठन की तरफ से अब जारी की गई सूचना में कहा गया क‍ि सैलरी और प्रमोशन सहित अलग-अलग मुद्दों पर मैनेजमेंट के साथ समझौता करने के बाद हड़ताल का आह्वान वापस लेने का फैसला किया है. एआईईएसएल मैनेजमेंट इस बात पर सहमत हुआ है कि तकनीकी कर्मचारियों का वेतन पहले की शर्तों के अनुसार बदला जाएगा और इसे जल्द लागू किया जाएगा.

{}{}