trendingNow11393289
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Hot Stocks: ये तीन शेयर 15 दिन में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत! फटाफट डालें एक नजर

Stock To Buy Today: FII बिकवाली करते नजर आ रहे हैं, जबकि घरेलू निवेशक बाजार को मजबूती दे रहे हैं. ऐसे में, आने वाले समय में भारतीय बाजार में मजबूती दिख सकती है. 

Hot Stocks: ये तीन शेयर 15 दिन में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत! फटाफट डालें एक नजर
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 13, 2022, 02:59 PM IST

Stock To Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है. निवेशक इस समय बाजार में निवेश को लेकर सहमे हुए हैं. इस बीच कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रही हैं. शेयर बाजार में लिस्टेड कल्पतरु पॉवर और लिबर्टी शूज जैसी कुछ कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में ही जबरदस्त रिटर्न दे सकती है. 

आज की टॉप ट्रेडिंग टिप्स

FII बिकवाली करते नजर आ रहे हैं, जबकि घरेलू निवेशक बाजार को मजबूती दे रहे हैं. ऐसे में, आने वाले समय में भारतीय बाजार में मजबूती दिख सकती है. इस बीच हम आपको बता रहे हैं आज की टॉप ट्रेडिंग टिप्स, जो न केवल आपके काम की हैं बल्कि आपको बढ़िया मुनाफा भी देंगे. इन शेयर्स में निवेश कर आप महज 2 से 3 हफ्ते में ही जबरदस्त कमाई कर सकते हैं.

ये हैं आज के टॉप शेयर्स जिन्हें खरीदना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.

Kalpataru Power Transmission: BUY| LTP Rs. 448

इसमें पहला नाम है कल्पतरु पॉवर का जिसे आप 397 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 554 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, 2 3 हफ्तों में इसमें 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. यानी ये शेयर आपके लिए दीवाली तोहफा साबित हो सकता है.

LT Foods (एलटी फूड्स): BUY| LTP Rs. 122.40

दुसरे नंबर पर है- LT फूड्स जिसे आप 105 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, 2 3 हफ्तों में इसमें 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Liberty Shoes (लिबर्टी शूज) BUY| LTP Rs. 366.10

तीसरे नंबर पर है- लिबर्टी शूज को आप 327 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 434 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार,  2 3 हफ्तों में इसमें 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}