trendingNow11296977
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Update: शेयर बाजार ने बदली चाल, सेंसेक्स लाल निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कंगाल

Stock Market Closing On 10th August 2022: आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 35.78 अंक यानी 0.061% की गिरावट के साथ 58,817.29 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 9.65 अंकों यानी 0.055% की तेजी के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ है. 

Share Market Update
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 10, 2022, 03:40 PM IST

Stock Market Closing On 10th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गिरावट का माहौल दिखा है. आज सुबह बाजार हरे निशान में खुला और दिन भर के ट्रेडिंग सेशन में हरे-लाल निशान के बीच घूमता रहा. दिन भर के ट्रेडिंग सेशन के बाद बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 35.78 अंक यानी 0.061% की गिरावट के साथ 58,817.29 अंकों पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 9.65 अंकों यानी 0.055% की तेजी के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ है. 

सुबह कैसा रहा हाल?

 वैश्‍व‍िक बाजारों से म‍िले कमजोर संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई और प्रमुख सूचकांक हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 124. अंक चढ़कर 58,977.34 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी सूचकांक 41 अंक से चढ़कर 17,566.10 पर खुला.  प्री-ओपन सेशन के दौरान ही सेंसेक्‍स के 30 में से करीब 24 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

वैश्विक बाजारों में तेजी

अब बात करते हैं वैश्विक बाजार की तो ग्लोबल मार्केट से म‍िले सुस्त संकेतों के बीच अमेरिकी बाजार में कमजोरी दिखी. डाउ जोंस दो द‍िन से दायरे में कारोबार करता दिखा, जबकि नैस्‍डैक (Nasdaq) पर भी गिरावट देखी गई और यह 1.2 प्रत‍िशत फिसलकर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर एशियाई बाजार पर भी द‍िखा. SGX निफ्टी 40 अंक लुढ़ककर 17500 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा.

आज LIC के शेयर में तेजी दिख रही है. LIC के शेयर आज भी 2.90 की तेजी के साथ 682.90 पर बंद हुए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}