trendingNow12383564
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Holiday: कल शेयर बाजार में होगी ट्रेड‍िंग और बैंकों में रहेगी छुट्टी? क्‍या है आपके ल‍िए अपडेट

Share Market Update: स्‍वतंत्रता द‍िवस के मौके पर बैंक और शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. लेक‍िन एमसीएक्‍स और फ्यूचर एंड ऑप्‍शन को लेकर क्‍या है अपडेट, यहां जान‍िए.

Stock Market Holiday: कल शेयर बाजार में होगी ट्रेड‍िंग और बैंकों में रहेगी छुट्टी? क्‍या है आपके ल‍िए अपडेट
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 14, 2024, 01:13 PM IST

Stock Market Holiday: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार इस द‍िन देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) गुरुवार को कारोबार के लिए बंद रहेंगे. शेयर, शेयर डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बरोइंग (SLB) सेक्शन बंद रहेंगे.

16 अगस्त से फ‍िर शुरू होगा कारोबार

इस दौरान फ्यूचर एंड ऑप्‍शन (F&O) का कारोबार भी बंद रहेगा. स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार यानी 16 अगस्त से फिर से सामान्य रूप से काम शुरू हो जाएगा. स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय अवकाश है. इसलिए इस दिन देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग सुव‍िधाओं का यूज कर सकते हैं. आइए देखते हैं अगस्‍त के महीने के बाकी बचे द‍िनों की हॉलीडे ल‍िस्‍ट-

> > 18 अगस्त: संडे
> > 19 अगस्त: रक्षा बंधन पर गुजरात, उत्तराखंड, त्रिपुरा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मनाया जाएगा.
> > 20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती केरल राज्य में सार्वजनिक अवकाश है.
> > 24 अगस्त: चौथा शनिवार
> > 25 अगस्त: रविवार
> > 26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, सिक्किम, उत्तराखंड, तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, मेघालय, श्रीनगर, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

MCX का भी कारोबार बंद

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह और शाम दोनों समय बंद रहेगा. इसके अलावा, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) का कारोबार भी इस दौरान बंद रहेगा. इस दौरान सभी सरकारी ऑफ‍िस और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

Read More
{}{}