trendingNow11927673
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

बॉन्ड यील्ड, इजरायल वॉर... और भी कई कारण, जानें क्या क्रैश हुआ सेंसेक्स-निफ्टी?

Stock Market Today: शेयर मार्केट (Share Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) आज क्रैश हो गए हैं. सेंसेक्स करीब 825.74 अंक तक फिसल गया है. 

बॉन्ड यील्ड, इजरायल वॉर... और भी कई कारण, जानें क्या क्रैश हुआ सेंसेक्स-निफ्टी?
Stop
Shivani Sharma|Updated: Oct 23, 2023, 04:18 PM IST

Stock Market Crash Today, 23 October: शेयर मार्केट (Share Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) आज क्रैश हो गए हैं. सेंसेक्स करीब 825.74 अंक तक फिसल गया है. सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 64,571.88 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 260.90 अंक यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,281.75 के लेवल पर है. आज मार्केट के प्रमुख इंडेक्स 1 फीसदी से लेकर के 4 फीसदी तक टूट गए हैं. 

12 लाख करोड़ रुपये घटा मार्केट कैप

शेयर मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक, बाजार में लगातार चौथे दिन की गिरावट के साथ सेंसेक्स की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये तक फिसल गया है. मार्केट कैप आज यानी 23 अक्टूबर को 312 लाख करोड़ रुपये के भी नीचे फिसल गया है. वहीं, 17 अक्टूबर को कंपनियों का मार्केट कैप 323.87 लाख करोड़ रुपये पर था. 

बाजार में गिरावट के क्या कारण हैं ?

कच्चे तेल में लगातार जारी है उबाल

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उबाल देखने को मिल रहा है. सोमवार को तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद वे 90 डॉलर के स्तर से ऊपर बनी रही है. ब्रेंट क्रूड वायदा 24 सेंट या 0.26 फीसदी गिरकर 91.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. 

यूएस बॉन्ड यील्ड 

यील्ड बेंचमार्क भी 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है जोकि जुलाई 2007 के माइलस्टोन को भी छू गई है. US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.9 फीसदी के पार है. इसके साथ ही 2 साल, 5 साल और 10 साल की यील्ड 2007 की ऊंचाई पर पहुंच गई है, जिसका असर ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रहा है.

मिडिल ईस्ट में बढ़ रहा है तनाव

मिडिल ईस्ट में तनाव हर दिन बढ़ता ही जा रही है. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में हजारों लोगों की जान चली गई है. इस वॉर का असर ग्लोबल और भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. 

किन कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी?

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, टीसीएस, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एसबीआई, एलटी, सन फार्मा, अल्ट्रा केमिकल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, पॉवर ग्रिड, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाइटन, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, एचयूएल, नेस्ले इंडिया और ICICI Bank के शेयरों में भी गिरावट जारी है. इसके अलावा आज बजाज फाइनेंस और एमएंएम के शेयरों में तेजी है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट जारी

आज के कारोबार में सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली हो रही है. 

Read More
{}{}