trendingNow11336959
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market: सेंसेक्स 442 अंक ऊपर हुआ क्लोज, निफ्टी 17600 के पार, ITC के शेयर में तेजी जारी

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी रही है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं-

Stock Market: सेंसेक्स 442 अंक ऊपर हुआ क्लोज, निफ्टी 17600 के पार, ITC के शेयर में तेजी जारी
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 05, 2022, 07:08 PM IST

Stock Market Closing Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सोमवार के कारोबार के बाद सेंसेक्स 442.65 अंकों की तेजी के साथ 59,245.98 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 126.35 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 17,665.80 के लेवल पर क्लोज हुआ है. ITC के शेयर्स में आज भी खरीदारी देखने को मिली है. 

सन फार्मा रहा टॉप गेनर
आज सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 7 स्टॉक्स गिरावट के साथ क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 23 कंपनियों के शेयर में तेजी रही है. आज सन फार्मा के शेयर 1.82 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एलटी, ICICI Bank, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डी, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, Maruti, SBI, HDFC समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं. 

किन शेयर्स में रही बिकवाली?
अगर गिरावट वाले शेयर की लिस्ट देखें तो इनमें नेस्ले इंडिया टॉप लूजर रहा है. नेस्ले के शेयर 1.62 फीसदी फिसले हैं. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, विप्रो, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, पॉवर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में भी बिकवाली रही है. 

कैसा रहा सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के बाद सिर्फ ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में तेजी रही है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}