trendingNow11922583
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Sensex-Nifty में बिकवाली, नेस्ले का शेयर 4 फीसदी चढ़ा, जानें कैसा रह आज कारोबार?

Stock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वीकली एक्सपायरी के दिन लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है. 

Sensex-Nifty में बिकवाली, नेस्ले का शेयर 4 फीसदी चढ़ा, जानें कैसा रह आज कारोबार?
Stop
Shivani Sharma|Updated: Oct 19, 2023, 05:08 PM IST

Stock Market Today, 19 October: ग्लोबल मार्केट (Global Market) में बिकवाली का असर आज दिनभर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वीकली एक्सपायरी के दिन लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है. 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 247.78 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 65,629.24 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 533.52 अंक या 0.80 प्रतिशत तक टूटकर 65,343.50 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.40 अंक या 0.24 फीसदी के नुकसान के साथ 19,624.70 अंक पर रहा.

किन शेयरों में रही गिरावट?

सेंसेक्स की कंपनियों में सूचना प्रौद्योगिकी फर्म विप्रो के शेयर में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई. NTPC, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ICICI Bank, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे.

किन शेयरों में रही तेजी?

वहीं नेस्ले के शेयर में करीब चार फीसदी का उछाल आया. अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक के शेयर भी फायदे में रहे.

ग्लोबल मार्केट का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए.

अमेरिकी बाजार में रही गिरावट

यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में नुकसान में थे. वहीं अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. ग्लोबल तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

FII रहे बिकवाल

शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,831.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स बुधवार को 551.07 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 65,877.02 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 140.40 अंक या 0.71 फीसदी फिसलकर 19,671.10 अंक पर रहा था.

इनपुट - भाषा एजेंसी

Read More
{}{}