trendingNow11211234
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Update: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा

Stock Market Close: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन फिर बिकवाली दिखी. सेंसेक्स आज 567.98 अंकों या 1.02% फिसद की गिरावट के साथ 55,107.34 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92% टूटकर 16,416.35 के लेवल पर बंद  आइये जानते हैं किन शेयरों ने आज निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है.

Stock Market Update: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 07, 2022, 05:03 PM IST

Stock Market Update Today: ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 7 जून को भारतीय शेयर बाजार फिर लाल निशान के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स आज 567.98 अंकों या 1.02% फिसद की गिरावट के साथ 55,107.34 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 153.20 अंक यानी 0.92% टूटकर 16,416.35 के लेवल पर बंद हुआ है.

लाल निशान पर खुला था बाजार 

आज सुबह सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंक की गिरावट दिखी, वहीं निफ्टी भी फिसल गया. सुबह के ट्रेडिंग सेशन सेंसेक्स 532.44 अंक यानी 0.96% गिर कर 55,146.66 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 157.80 अंक गिर कर यानी 0.95% 16,411.75 पर कारोबार कर रहा था.

निवेशकों के 3 लाख करोड़ स्वाहा 

आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए. गौरतलब है कि सोमवार को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 25641305 करोड़ रुपये था. जबकि आज इंट्राडे में यह घटकर 25332370 करोड़ के करीब पहुंच गया. इसमें करीब 3.08 लाख करोड़ की कमी आई. आज सेंसेक्स का लो लेवल 54882 रहा है.

ये भी पढ़ें- RBI On Currency Notes: नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जवाब

किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?

आज के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर्स जैसे- बैंकिंग, आईटी, मेटल्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. दूसरी तरफ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में गिरावट दिखी है.  50 अंकों वाले निफ्टी के 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 30 अंकों वाले सेंसेक्स के 5 हरे निशान में तो 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए .

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज फिर गिरावट हुई है. आज यानी 7 जून को LIC के शेयर में 24.45  यानी 3.15% की गिरावट हुई और यह 752.90 रुपये पर आ गया. 

सोमवार को भी रही गिरावट 

इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गया. सोमवार को सेंसेक्स 93.91 अंकों या 0.17% फिसद की गिरावट के साथ 55,675.32 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18.55 अंक यानी 0.11% टूटकर 16,565.75 के लेवल पर बंद हुआ. आज भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में भी मार्केट में गिरावट दिखी और प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 300 अंक और निफ्टी 16,500 के नीचे आ गया.

Read More
{}{}