trendingNow11202171
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Closed: स्टॉक मार्केट में बहार, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी में भी तेजी, इन शेयरों ने की धन की वर्षा

Stock Market Close: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बहार आ गई. सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया, जबकि निफ्टी भी हरे निशान पर बंद हुआ. आइये जानते हैं किन शेयरों ने आज जम कर धन बरसाया है.

Share Market Update
Stop
Zee News Desk|Updated: May 30, 2022, 11:38 PM IST

Stock Market Updates: वैशिक बाजार में बिकवाली के माहौल के बीच आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद अच्छा रहा. सेंसेक्स हरे निशान पर खुलने के साथ ही दिन भर जबरदस्त ट्रेडिंग के साथ 1,000 से ज्यादा अंक उछल गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक आज 1,078.632 अंक या 1.97 फीसदी चढ़ कर 55,963.28 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी सूचकांक 315.80 अंक या 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 16,668.25 के स्तर पर बंद हुआ. आज कई शेयरों ने जम कर रिटर्न दिया है.

सुबह बाजार हरे निशान पर खुला

आज सुबह भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स सोमवार सुबह 55,507.75 पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 16,527.90 पर खुला. प्री ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 24 शेयर में तेजी देखी गई. सुबह के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी के टॉप लूजर्स में JSW Steel और Dr Reddy रहे. वहीं टॉप गेनर्स में Titan, UPL, Infosys, HCL Tech और Grasim रहे.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ! जानिए सरकार का शानदार प्लान

इन सेक्टर्स में रही बहार 

आज दिनभर के ट्रेडिंग सेशन में सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में तेजी रही है. आपको बता दें कि ये सभी सेक्टर्स आज हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

अब बात करते हैं एलआईसी के शेयर की एलआईसी के शेयर में आज बढ़ोतरी हुई है. बाजार बंद हो के समय एलआईसी के शेयर 14.90 अंक यानी (1.81%) की बढ़त के साथ 836.50 पर थे.

Read More
{}{}