trendingNow11228460
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Stock Market Update: दो द‍िन की तेजी के बाद फ‍िर ग‍िरा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा टूटा

Stock Market Updates: दो द‍िन की तेजी के बाद शेयर बाजार में फ‍िर ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि अमेर‍िकी बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए. मंगलवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 934.23 अंक चढ़कर बंद हुआ था.

Stock Market Update: दो द‍िन की तेजी के बाद फ‍िर ग‍िरा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा टूटा
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 22, 2022, 09:33 AM IST

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को सुस्‍ती द‍िखाई दी. 30 अंक वाले सेंसेक्‍स और 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने कारोबार की शुरुआत ग‍िरावट के साथ की. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 345.71 अंक टूटकर 52,186.36 पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ 15,545.65 के स्‍तर पर खुला. प्रीओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 7 शेयर ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

सेंसेक्‍स 450 अंक से ज्‍यादा टूटा
शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स 450 अंक से ज्‍यादा टूट गया. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BAJAJ AUTO, HERO MOTOCO, MARUTI, HINDUSTAN UNILVR और DR. REDDY रहे। वहीं टॉप लूजर्स की ल‍िस्‍ट में HINDALCO, ONGC, TATA STEEL, BAJAJ FINSV और UPL रहे.

डाओ जोंस 640 अंक उछला
दूसरी तरफ ग्‍लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस 640 अंक उछला और नैस्डेक में 2.5 प्रत‍िशत की तेजी आई. यूरोप के बाजारों में 0.5 फीसदी की तेजी देखी गई. इसके अलावा एशियन मार्केट की बात करें तो यहां भी खरीदारी देखने को मिल रही है.

मंगलवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 934.23 अंक चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 288.65 अंक की तेजी के साथ 15,638.80 अंक पर बंद हुआ.

Read More
{}{}