trendingNow11830137
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Ki Kahaani: 3 साल पहले ₹16 का था शेयर अब 1312 पर है स्टॉक, 1 लाख के बदले मिल गए 81 लाख से ज्यादा

Multibagger Trending Stock: आज हम आपको एक ऐसे सोलर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 7973 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. अगर आपने भी 3 साल पहले इस सोलर स्टॉक में पैसा लगाया होता तो आज आपको कई गुना का फायदा हो रहा होता. 

Share Ki Kahaani: 3 साल पहले ₹16 का था शेयर अब 1312 पर है स्टॉक, 1 लाख के बदले मिल गए 81 लाख से ज्यादा
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 18, 2023, 12:55 PM IST

Multibagger Stock 2023: शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को बंपर फायदा हुआ है. आज हम आपको एक ऐसे सोलर स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 7973 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. अगर आपने भी 3 साल पहले इस सोलर स्टॉक में पैसा लगाया होता तो आज आपको कई गुना का फायदा हो रहा होता. 

शेयर की कहानी
'शेयर की कहानी' सीरीज में आज हम जिस शेयर की बात करने वाले हैं उसका नाम Waaree Renewable Technologies Ltd है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को सिर्फ 3 साल में बढ़िया रिटर्न कमाकर दिया है. एक वक्त था जब इस सोलर शेयर का दाम सिर्फ 16 रुपये पर था लेकिन आज शेयर 1300 रुपये के भी पार कारोबार कर रहा है. 

16.26 के लेवल पर था स्टॉक 
इस सोलर पैनल का स्टॉक 17 अगस्त 2020 को 16.26 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं, आज यानी 18 अगस्त 2023 को कंपनी का स्टॉक 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,330.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आपने 2020 में इस शेयर में एक लाख लगाए होते तो आपका ये पैसा आज करीब 80 लाख से भी ज्यादा हो गया होता.

कितना बढ़ा कंपनी का मार्केट कैप?
17 अगस्त, 2022 को ये स्टॉक 52 हफ्ते के लोअर लेवल पर 354.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, 28 जुलाई 2023 को कंपनी के शेयर ने 1,338.00 रुपये का रिकॉर्ड लेवल बनाया है. कंपनी के कुल 0.36 लाख शेयरों में 4.77 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2732.36 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी का RSI 52.2 पर
वारी रिन्यूएबल का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 52.2 पर है, जो दिखाता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. वारी रिन्यूएबल स्टॉक का एक साल का बीटा 0.4 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. 

कैसा रहा कंपनी का तिमाही रिजल्ट?
कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. जून 2023 को समाप्त तिमाही में परिचालन लाभ बढ़कर 16 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13.1 करोड़ रुपये था. जून 2023 तिमाही में फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 95.6 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 129.7 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया. जून 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 11.1 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022 की जून तिमाही में 10 करोड़ रुपये था.

क्या है कंपनी का कारोबार?
वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) को रिन्यूएबल्स लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है. यह वारी ग्रुप की सहायक कंपनी है और सोलर EPC बिजनेस में लगी हुई है.  वारी ग्रुप ने अब तक 600 से अधिक मेगावाट के 10000 से भी ज्यादा सक्सेसफुल सोलर प्रोजक्ट्स पर काम किया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}