trendingNow11669824
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Mahila Samman Savings Certificate: स्मृति ईरानी ने पोस्‍ट ऑफ‍िस में खुलवाया यह खाता, व‍ित्‍त मंत्री ने बजट में क‍िया था ऐलान

Savings Certificate Account: स्मृति ईरानी ने संसद मार्ग पर स्थित मुख्य डाकघर में 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र' खाता खोला. ईरानी ने डाकघर में लाइन में लगकर खाता खुलवाने की औपचारिकताएं पूरी कीं. डाकघर के काउंटर पर ही उनका महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खाता खोला गया.

Mahila Samman Savings Certificate: स्मृति ईरानी ने पोस्‍ट ऑफ‍िस में खुलवाया यह खाता, व‍ित्‍त मंत्री ने बजट में क‍िया था ऐलान
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Apr 27, 2023, 06:30 AM IST

MSSC 2023: केंद्र सरकार की तरफ से बजट में घोष‍ित 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023' योजना को सरकार की तरफ से प‍िछले द‍िनों लागू कर द‍िया गया है. अब केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद मार्ग पर स्थित मुख्य डाकघर में 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र' खाता खोला. ईरानी ने डाकघर में लाइन में लगकर खाता खुलवाने की औपचारिकताएं पूरी कीं. डाकघर के काउंटर पर ही उनका महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खाता खोला गया. इस दौरान उन्‍हें कंप्‍यूटर के जर‍िये न‍िकाली गई पासबुक सौंपी गई.

खाते को मार्च 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा

इस दौरान ईरानी ने महिलाओं से केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना का ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ उठाने के ल‍िए कहा. उन्होंने एमएसएससी (MSSC) और सुकन्या स्मृद्धि योजना (SSY) के खाताधारकों के अलावा डाकघर के कर्मचारियों से बातचीत भी की. आपको बता दें महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र एक छोटी सेव‍िंग स्‍कीम है, जो दो साल के लिए पेश की गई है. बजट में योजना के बारे में घोषणा करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था इसे मार्च 2025 तक दो साल के ल‍िए उपलब्ध कराया जाएगा.

योजना में क्‍या है फायदा
'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र' योजना आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की न‍िश्‍च‍ित ब्याज दर म‍िलती है. इसमें दो साल के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की राश‍ि जमा की जा सकती है. योजना के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है. 7.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज तिमाही आधार पर जोड़ा जाएगा और इसे खाते में जमा किया जाएगा.

आपने ज‍िस द‍िन पैसा जमा क‍िया है उस तारीख से दो साल पूरे होने पर जमा मैच्‍योर हो जाएगी. खाताधारक खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने पर एक बार पात्र शेष राशि का अधिकतम 40 प्रतिशत तक निकाला जा सकेगा.

 

Read More
{}{}