trendingNow11234438
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market Update: शेयर बाजार में बंपर तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला तो निफ्टी 15900 के पार

Share Market Tips: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी ने प्लस में ओपनिंग दी. वहीं विदेशी बाजारों में भी सुधार देखने को मिला है.

शेयर मार्केट
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 27, 2022, 09:28 AM IST

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से हरियाली देखने को मिली है. आज सोमवार 27 जून को सेंसेक्स और निफ्टी प्लस में कारोबार करते हुए देखे जा रहे हैं. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है तो वहीं सेंसेक्स भी 700 अंक से ज्यादा उछला है. इसके साथ ही ग्लोबल इंडेक्स भी सुधार के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बाजार में उछाल

आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 740.32 अंक (1.40%) की तेजी के साथ 53,468.30 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी50 में भी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 226.95 अंकों (1.45%) की तेजी के साथ 15,926.20 के स्तर पर खुला है.

बैंक निफ्टी भी तेज

इसके साथ ही निफ्टी बैंक भी प्लस के निशान में है. निफ्टी बैंक 498.75 अंक (1.48%) के उछाल के साथ 34126.20 के स्तर पर खुला है. वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 53509.50 का हाई लगा चुका है तो वहीं निफ्टी 15927.45 का हाई लगा चुका है.

टॉप गेनर और टॉप लूजर

बाजार आज जहां प्लस के निशान में खुला है तो वहीं कुछ शेयर दबाव में भी देखे जा रहे हैं. हालांकि कुछ शेयर में बंपर तेजी देखने को मिली है. कारोबार के शुरुआत में मार्केट के टॉप गेनर में फिलहाल Wipro, Tech Mahindra, Tata Motors, HCL Tech, Infosys शेयर हैं. वहीं टॉप लुजर में स्टराइड्स फार्मा और पेट्रोनेट एलएनजी है.

विदेशी बाजार भी तेज

वहीं अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. तेल की कीमतों में ढील, लंबे समय तक मुद्रास्फीति की आशंकाओं और साथ में आक्रामक फेडरल रिजर्व के सख्त होने के कारण वॉल स्ट्रीट ने जोरदार वापसी की. इसके साथ ही सोमवार को एशियाई बाजार में भी सुधार हुआ. वहीं ट्रेजरी यील्ड कम रही और डॉलर एक सप्ताह से भी अधिक समय में सबसे निचले स्तर के पास देखा गया.

शुक्रवार को भी थी तेजी

वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था. शुक्रवार को सेंसेक्स में 462.26 अंकों (0.88%) की तेजी देखी गई. इसके साथ ही सेंसेक्स 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला था. निफ्टी में 142.60 अंकों (0.92%) का उछाल देखा गया. इसके साथ ही निफ्टी 15,699.25 के स्तर पर बंद हुई थी.

यह भी पढ़ें: Share Market Tips: करोड़ों रुपये कैसे कमाएं? Warren Buffett की ये सलाह जान लेंगे तो हर दिन हो सकती है तगड़ी कमाई

यह भी पढ़ें: Share Price: इस शेयर ने एक दिन में दिखाई 1200 रुपये से ज्यादा की तेजी, खरीदने वालों की लगी लॉटरी, क्या आपके पास है ये स्टॉक?

Read More
{}{}