trendingNow11936112
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market Opening: बाजार में फिर गिरावट, लाल निशान में आया मार्केट, सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा टूटा

Stock Market: शेयर बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. शेयर बाजार में कभी हरे निशान में आ रहा है तो कभी लाल निशान में आता हुआ दिख रहा है. आइए जानते हैं क्या है आज के मार्केट का हाल...

Share Market Opening: बाजार में फिर गिरावट, लाल निशान में आया मार्केट, सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा टूटा
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Oct 30, 2023, 09:49 AM IST

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज फिर से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में सोमवार 30 अक्टूबर की शुरुआत हरे निशान पर हुई लेकिन बाजार में जल्दी ही गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से लाल निशान में आ गए हैं. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ गई तो वहीं निफ्टी में 75 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ गई. आइए जानते हैं क्या है शेयर मार्केट का हाल...

शेयर मार्केट ओपनिंग

शेयर बाजार में सेंसेक्स की शुरुआत हरे निशान में हुई. सेंसेक्स का पिछला क्लोजिंग प्राइज 63782.80 था. वहीं आज सेंसेक्स 63885.56 अंक पर ओपन हुआ. इसके साथ ही निफ्टी भी हरे निशान में खुला. निफ्टी का पिछला क्लोजिंग प्राइज 19047.25 था. वहीं आज निफ्टी ने 19053.40 के स्तर पर खुला. हालांकि अब सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आ गई है. सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा टूट चुका है और निफ्टी भी 75 अंकों से ज्यादा गिर चुकी है.

इतना लगाया हाई और लो

सेंसेक्स ने सोमवार को सुबह 10 बजे से पहले 63885.65 के स्तर का हाई लगाया है और 63502.62 अंकों का लो लगाया है. वहीं निफ्टी ने आज 10 बजे से पहले 19083.70 अंकों का हाई लगाया है. वहीं इसने 18964.50 का लो लगाया है. वहीं नए कारोबारी हफ्ते में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसला, कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार की चाल तय होगी.

इन पर रहेगी नजर

एक नवंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे आएंगे. विशेषरूप से अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल कई साल के उच्चस्तर पर पहुंचने के मद्देनजर बैठक के नतीजे काफी महत्वपूर्ण हैं. वहीं बैंक ऑफ जापान के नीतिगत निर्णय पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों के अलावा लगातार बदलती भू-राजनीतिक स्थिति से भी बाजार की धारणा प्रभावित होगी.

Read More
{}{}