trendingNow11335510
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Market में निवेशकों की रडार पर रहे ये 9 शेयर, हाई वॉल्यूम में रहा कारोबार

Share Market Tips: शेयर मार्केट की तरफ लोगों का लगातार झुकाव देखने को मिल रहा है. लोग शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के लिहाज से काफी पैसा भी इंवेस्ट करते हैं, जिसके कारण किसी शेयर की खरीद-बिक्री पर वॉल्यूम का भी असर पड़ता है.

शेयर बाजार
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 05, 2022, 12:39 PM IST

Stock Market News: शेयर बाजार में लोगों की भागीदारी काफी ज्यादा बढ़ रही है. पिछले दिनों काफी नए डीमैट अकाउंट भी खुले हैं. जितनी ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी, उतना ही किसी शेयर के वॉल्यूम पर असर भी देखने को मिलेगा. वहीं शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर भी हैं, जिनमें हाई वॉल्यूम के साथ कारोबार देखने को मिला है. ऐसे शेयर पर लोगों की काफी नजरें होती हैं और छोटी-बड़ी खबर भी इन खबरों पर असर डालती है. हर दिन कोई न कोई शेयर ऐसा जरूर होता है जिसका वॉल्यूम हाई रहता है. इन शेयरों की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है.

कई शेयर में हाई वॉल्यूम

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबार के दिन भी कुछ शेयर में हाई वॉल्यूम देखने को मिला था. लोगों ने इन शेयरों में बड़ी मात्रा में खरीद-बिक्री की थी. ऐसे में जाहिर-सी बात है कि लोगों की रडार पर ये स्टॉक भी हैं. बीते शुक्रवार को हाई वॉल्यूम स्टॉक में 9 शेयर शामिल थे.

1. Jaiprakash Associates Limited (Volume- 102,070,211)
2. Trident Limited (Volume- 52,520,012)
3. Tata Teleservices (maharashtra) Limited (Volume- 108,904,776)
4. Reliance Power Limited (Volume- 461,789,015)
5. Jaiprakash Power Ventures Limited (Volume- 265,301,191)
6. Suzlon Energy Limited (Volume- 156,280,546)
7. Yes Bank Limited (Volume- 53,454,387)
8. Idea Cellular Limited (Volume- 59,655,184)
9. Zomato Ltd (Volume- 137,946,710)

खरीद-बिक्री जारी

इन 9 शेयरों में बीते शुक्रवार को Yes Bank, Idea और Zomato का शेयर लाल निशान में बंद हुए थे. इनमें बिकवाली काफी हावी रही. हालांकि बाकी के 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. निवेशकों ने इस शेयर में खरीद की.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}