trendingNow12330173
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Market Closing: 426 अंक फिसला सेंसेक्स, एसयूवी की कीमतों में छूट की घोषणा के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर धड़ाम

Share Market: अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती को लेकर अनिश्चितता से भी घरेलू बाजार प्रभावित हुआ है. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 426.87 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ. 

Market Closing: 426 अंक फिसला सेंसेक्स, एसयूवी की कीमतों में छूट की घोषणा के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर धड़ाम
Stop
Sudeep Kumar|Updated: Jul 10, 2024, 05:27 PM IST

Today's Share Market: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भारी बिकवाली का सिलसिला जारी रहा जिससे सेंसेक्स 426 अंक से अधिक टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे फिसल गया. हाल की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. जिससे धातु, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. 

कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती को लेकर अनिश्चितता से भी घरेलू बाजार प्रभावित हुआ है. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 426.87 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,924.77 अंक पर बंद हुआ. जबकि शुरुआती कारोबार में यह 129.72 अंक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 80,481.36 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, बाद में यह 915.88 अंक का गोता लगाकर 79,435.76 अंक पर आ गया था. 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट

इसके अलावा निफ्टी भी 108.75 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,324.45 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा छह प्रतिशत नीचे आ गया. कंपनी ने मंगलवार को ही एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत एसयूवी एक्सयूवी700 मॉडल के कुछ मॉडल्स के दाम घटाए हैं. 

इसके अलावा टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, पावरग्रिड, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल शामिल हैं. 

वैश्विक बाजारों का क्या रहा हाल?

एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे. वहीं, यूरोप के बाजारों में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत चढ़कर 84.86 डॉलर प्रति बैरल रहा. 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 314.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 391.26 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 80,351.64 अंक पर और एनएसई निफ्टी 112.65 अंक की बढ़त के साथ 24,433.20 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ था.

Read More
{}{}