trendingNow11428858
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Reliacne Industries: इस कंपनी का भारतीय कारोबार खरीदेंगे मुकेश अंबानी, जान‍िए क‍ितने में हुआ सौदा

RIL: सूत्रों की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि इस समझौते में 31 थोक वितरण केंद्र, भूमि बैंक और मेट्रो कैश एंड कैरी के स्वामित्व वाली अन्य संपत्तियां शामिल हैं.

Reliacne Industries: इस कंपनी का भारतीय कारोबार खरीदेंगे मुकेश अंबानी, जान‍िए क‍ितने में हुआ सौदा
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 07, 2022, 06:44 AM IST

METRO Cash & Carry: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliacne Industries Ltd.) करीब 50 करोड़ यूरो (4,060 करोड़ रुपये) के अनुमानित समझौते में जर्मनी की खुदरा कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के भारत में कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है. उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस समझौते में 31 थोक वितरण केंद्र, भूमि बैंक और मेट्रो कैश एंड कैरी के स्वामित्व वाली अन्य संपत्तियां शामिल हैं.

पिछले कुछ महीनों से चल रही चर्चा
यह समझौता देश के सबसे बड़ी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल को बी2बी (B2B) सेग्‍मेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद करेगा. सूत्रों ने बताया कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेट्रो के बीच पिछले कुछ महीनों से चर्चा चल रही थी और पिछले सप्ताह जर्मनी की कंपनी रिलायंस रिटेल के प्रस्ताव पर राजी हो गई.

मेट्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ने संपर्क करने पर इस घटनाक्रम पर फ‍िलहाल टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}