trendingNow11647433
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Reliance Capital Auction: आज नहीं होगी रिलायंस कैपिटल की नीलामी, एक बार फ‍िर से टली; जान‍िए अब कब होगी?

Anil Ambani: सूत्रों के अनुसार हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की कंपनी आईआईएचएल (IIHL), टॉरेंट इंवेस्टमेंट (Torrent Investment) और सिंगापुर की ओकट्री ने दूसरे दौर की नीलामी में हिस्सा लेने की पुष्टि की हुई है.

Reliance Capital Auction: आज नहीं होगी रिलायंस कैपिटल की नीलामी, एक बार फ‍िर से टली; जान‍िए अब कब होगी?
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 11, 2023, 08:35 AM IST

RCap Auction: कर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) की आज होने वाली दूसरी नीलामी को एक बार फ‍िर से कर्जदाताओं ने टाल दिया है. सूत्रों की तरफ से म‍िली जानकारी के अनुसार कर्जदाताओं की समिति (COC) ने आरसीएल (RCL) के लिए दूसरी ऑनलाइन नीलामी 11 अप्रैल को करने का कार्यक्रम तय किया गया था. लेकिन इसे अब टाल दिया गया है.

पहले नीलामी को 11 अप्रैल तक टाला गया था

अगली नीलामी प्रक्र‍िया कब होगी, इसको लेकर नई तारीख के बारे में क‍िसी तरह का फैसला नहीं हुआ है. इसके पहले पिछले हफ्ते भी नीलामी के दूसरे दौर को 11 अप्रैल तक के लिए टाला गया था. सूत्रों के अनुसार हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की कंपनी आईआईएचएल (IIHL), टॉरेंट इंवेस्टमेंट (Torrent Investment) और सिंगापुर की ओकट्री ने दूसरे दौर की नीलामी में हिस्सा लेने की पुष्टि की हुई है.

इससे पहले रिलायंस कैपिटल की बिक्री के लिए दिसंबर में ऑनलाइन नीलामी हुई थी, जिसमें टॉरेंट इंवेस्टमेंट ने सबसे ज्‍यादा बोली लगाई थी. दूसरे स्थान पर रही आईआईएचएल (IIHL) ने नीलामी के बाद संशोधित बोली लगा दी जिसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 29 नवंबर, 2021 को रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को भंग करने के साथ नागेश्‍वर राव वाई को प्रशासक नियुक्त कर दिया था.

Read More
{}{}