trendingNow11309732
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

UPI यूजर्स को बड़ा झटका, पेमेंट ट्रांसफर करने पर देना होगा चार्ज! RBI ला रहा नया न‍ियम

अगर आप भी अक्‍सर यूपीआई (UPI) से ही पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपको झटका देगी. र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (Reserve Bank of India) यूपीआई बेस्‍ड फंड ट्रांसफर पर फीस लगा सकता है. इससे भव‍िष्‍य में यूपीआई से फंड ट्रांसफर करना महंगा हो सकता है.

UPI यूजर्स को बड़ा झटका, पेमेंट ट्रांसफर करने पर देना होगा चार्ज! RBI ला रहा नया न‍ियम
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 19, 2022, 02:38 PM IST

RBI Charges on UPI Transfer: अगर आप भी अक्‍सर यूपीआई (UPI) से ही पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपको झटका देगी. र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (Reserve Bank of India) यूपीआई बेस्‍ड फंड ट्रांसफर पर फीस लगा सकता है. इससे भव‍िष्‍य में यूपीआई से फंड ट्रांसफर करना महंगा हो सकता है. आरबीआई की तरफ फंड ट्रांसफर पर लगने वाली लागत को निकालने के लिए इस पर विचार क‍िया जा रहा है.

फीस लगाने के ल‍िए लोगों से सलाह मांगी
आरबीआई की तरफ से इसके ल‍िए 'डिस्कशन पेपर ऑन चार्जेस इन पेमेंट सिस्टम' (Discussion Paper on Charges in Payment Systems) जारी किया गया है. फीस लगाने को लेकर आरबीआई ने लोगों से सलाह भी मांगी है. केंद्रीय बैंक की तरफ से इस पेपर में कहा गया क‍ि ऑपरेटर के रूप में रिजर्व बैंक (RBI) को आरटीजीएस में बड़े निवेश और ऑपरेटिंग कॉस्ट की भरपाई करनी है.

यूपीआई पर होने वाले खर्च को ल‍िया जाएगा
र‍िजर्व बैंक के अनुसार इसमें सार्वजनिक पैसा लगा है. ऐसे में इसकी कॉस्‍ट निकालना जरूरी है. आरबीआई ने यह भी साफ क‍िया क‍ि रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस (RTGS) में लगाया गया शुल्क कमाई का साधन नहीं है. लेक‍िन यूपीआई पर होने वाले खर्च को ल‍िया जाएगा ताक‍ि यह सुविधा भव‍िष्‍य में बिना किसी रुकावट के जारी रहे.

रियल टाइम फंड ट्रांसफर की सुव‍िधा
यूपीआई पेमेंट ट्रांसफर के ल‍िए रियल टाइम ट्रांसफर की सुव‍िधा देता है. इसी तरह यह रियल टाइम सेटलमेंट को भी सुनिश्चित करता है. इस पूरे स‍िस्‍टम को तैयार करने और फंड ट्रांसफर को बिना किसी र‍िस्‍क के चलाने के ल‍िए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत होती है. इसमें खर्चा भी काफी आता है.

आरबीआई ने यह भी सवाल क‍िया क‍ि फ्री सर्विस की स‍िचुएशन में महंगे इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने और उसको प्रभावी बनाने का भारी खर्च कौन उठाएगा. र‍िजर्व बैंक के इन सवालों से साफ है क‍ि आने वाले द‍िनों में यूपीआई से फंड ट्रांसफर करना महंगा हो सकता है.

अपनी तस्वीर के साथ अपने प्रियजनों को दीजिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ

Read More
{}{}