trendingNow11652148
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

SBI-ICICI-HDFC-PNB ग्राहकों के ल‍िए RBI गवर्नर का ऐलान, सुनकर खुशी से उछल पड़े खाताधारक

RBI Governor: शक्तिकांत दास ने कहा कि देश की वित्तीय प्रणाली को लेकर सकारात्‍मक बयान द‍िया है. उन्‍होंने कहा, भारत का फाइनेंश‍ियल स‍िस्‍टम अमेरिका और स्विट्जरलैंड से पूरी तरह अछूता है.

SBI-ICICI-HDFC-PNB ग्राहकों के ल‍िए RBI गवर्नर का ऐलान, सुनकर खुशी से उछल पड़े खाताधारक
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 14, 2023, 01:37 PM IST

Indian Banking System: अगर आप प‍िछले द‍िनों अमेर‍िका और स्विट्जरलैंड के बैंक डूबने के घटनाक्रम के बाद भारतीय बैंकों के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपको राहत देगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि देश की वित्तीय प्रणाली को लेकर सकारात्‍मक बयान द‍िया है. उन्‍होंने कहा, भारत का फाइनेंश‍ियल स‍िस्‍टम अमेरिका और स्विट्जरलैंड से पूरी तरह अछूता है. बैंक‍िंग प्रणाली का इस पर क‍िसी तरह से प्रभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है.

बैंकिग सेक्‍टर की स्थिरता का महत्व सामने आया

दास ने कहा कि वैश्‍व‍ि स्तर पर अमेरिका और स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली में जो घटनाक्रम हुए उनसे एक बार फिर वित्तीय स्थिरता और बैंकिग क्षेत्र की स्थिरता का महत्व सामने आया है. आरबीआई गवर्नर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्‍ड बैंक की सालाना बैठक में शामिल होने आए हैं. आपको बता दें एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पीएनबी (PNB) देश के सबसे बड़े बैंक हैं.

80 फीसदी आबादी के खाते इन बैंकों में
इन चारों बैंकों पर ही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का आधार ट‍िका हुआ है. देश की करीब 80 फीसदी आबादी के बैंक खाते इन बैंकों में हैं. सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के विफल होने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'जहां तक भारत की बात है तो भारतीय बैंक‍िंग स‍िस्‍टम, भारत की वित्तीय प्रणाली, ये अमेरिका या स्विट्जरलैंड में हुए किसी भी घटनाक्रम से पूरी तरह से अछूते हैं. हमारी बैंकिंग प्रणाली जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है.'

उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित मानकों की बात करें, चाहे वह पूंजी पूर्याप्तता हो, दबावग्रस्त संपत्तियों का प्रतिशत हो, बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन हो, बैंकों की लाभप्रदता हो, चाहे जिस भी मानक को देखा जाए, सभी के लिहाज से भारत की बैंकिंग प्रणाली स्वस्थ बनी हुई है.' दास ने कहा कि जहां तक आरबीआई की बात है तो बीते कुछ वर्षों में केंद्रीय बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों समेत पूरी बैंकिंग प्रणाली पर निगरानी और नियमन को बेहतर और सख्त किया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}