trendingNow11307197
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Rekha Jhunjhunwala Stocks: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी के पास है इन 19 कंपनियों के शेयर, कीमत है 10 हजार करोड़

Rekha Jhunjhunwala Net Worth: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश किया हुआ है. उनके पोर्टफोलियो में 19 स्टॉक्स हैं, जिसकी कीमत 9,800 करोड़ रुपये है.

Rekha Jhunjhunwala Stocks: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी के पास है इन 19 कंपनियों के शेयर, कीमत है 10 हजार करोड़
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 17, 2022, 08:17 PM IST

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को निधन हो गया. उन्होंने 62 साल उम्र में आखिरी सांस ली. राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) थी. उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स शामिल हैं. उनका तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियों में निवेश था. वहीं, राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश किया हुआ है. उनके पोर्टफोलियो में 19 स्टॉक्स हैं, जिसकी कीमत 9,800 करोड़ रुपये है.

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पास टाइटन कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स और कई अन्य प्रमुख होल्डिंग्स में शेयर हैं. ऐस इक्विटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मेट्रो ब्रांड्स (3,310 करोड़ रुपये), टाइटन कंपनी (2,379 करोड़ रुपये) और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (1,264 करोड़ रुपये) जैसे शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. 

उनकी अन्य प्रमुख होल्डिंग्स में क्रिसिल (613 करोड़ रुपये), एनसीसी (515 करोड़ रुपये), द इंडियन होटल्स (393 करोड़ रुपये), टाटा कम्युनिकेशंस (333 करोड़ रुपये), द फेडरल बैंक (231 करोड़ रुपये), जुबिलेंट फार्मोवा (रु। 173 करोड़), वीए टेक वबाग (125 करोड़ रुपये), रैलिस इंडिया (117 करोड़ रुपये) और एपटेक (106 करोड़ रुपये) है. 

आंकड़ों में आगे बताया गया कि रेखा झुनझुनवाला के पास एग्रो टेक फूड्स, डीबी रियल्टी, डिशमैन कार्बोजेन एमसिस, प्रोज़ोन इंटू प्रॉपर्टीज, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज और बिलकेयर जैसी कुछ अन्य कंपनियों में 1 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. रेखा झुनझुनवाला की साल 1987 में राकेश झुनझुनवाला से शादी हुई थी. उनकी दो बेटे और एक बेटी है. 

राकेश झुनझुनवाला के बारे में जानें

फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर थी. फोर्ब्स की 2021 की सूची के अनुसार, वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. कई बार उनकी तुलना दिग्गज अमेरिकी निवेशक वारेन बफे से की जाती थी. उन्हें भारतीय बाजारों का ‘बिग बुल’ भी कहा जाता था.

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रहे झुनझुनवाला ने कंपनियों के खातों का ऑडिट करने के बजाय दलाल पथ की राह चुनी. 1985 में उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की शुरुआत मात्र 5,000 रुपये की पूंजी से की थी.

झुनझुनवाला का जन्म पांच जुलाई, 1960 को राजस्थान के परिवार में हुआ था.वह मुंबई में पले-बढ़े थे. मुंबई में उनके पिता आयकर आयुक्त थे. उन्होंने साइडेन्हेम कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और बाद में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) में नामांकन कराया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}