trendingNow11268928
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Multibagger Share: झुनझुनवाला के इन 5 शेयर ने द‍िया छप्‍परफाड़ र‍िटर्न, पैसा लगाने वाले हुए गदगद; 2 TATA के भी शेयर

Rakesh Jhunjhunwala Stocks : शेयर मार्केट के द‍िग्‍गज न‍िवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पांच शेयर ने प‍िछले कुछ समय में बंपर र‍िटर्न द‍िया है. अगर आपके पास भी इनमें से कुछ शेयर हैं तो आपकी बल्‍ले-बल्‍ले हो गई होगी.

Multibagger Share: झुनझुनवाला के इन 5 शेयर ने द‍िया छप्‍परफाड़ र‍िटर्न, पैसा लगाने वाले हुए गदगद; 2 TATA के भी शेयर
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 22, 2022, 04:10 PM IST

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio : शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले तमाम न‍िवेशक ब‍िगबुल राकेश झुनझुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पोर्टफोल‍ियो स्‍कैन करते रहते हैं. न‍िवेशकों का उन पर इतना भरोसा है क‍ि जब झुनझुनझुनवाला क‍िसी शेयर में पैसा लगाते हैं तो वो खुद-ब-खुद ऊपर चढ़ने लगता है. जब वह क‍िसी कंपनी के शेयर से पैसा न‍िकाल लेते हैं तो वो खुद-ब-खुद नीचे आने लगता है.

एक्‍सपर्ट की सलाह से करें न‍िवेश
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोल‍ियो में तमाम शेयर हैं. लेक‍िन उसमें से कुछ शेयर ने प‍िछले एक महीने में शानदार रिटर्न दिया है. अगर ये शेयर आपके पास भी हैं तो इन शेयर ने प‍िछले एक महीने के दौरान शानदार र‍िटर्न द‍िया है. अगर ये शेयर आपके पास नहीं भी हैं तो आप एक्‍सपर्ट की सलाह से इनमें न‍िवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं बंपर र‍िटर्न देने वाले राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोल‍ियो में शाम‍िल 5 शेयर के बारे में.

फेडरल बैंक (Federal Bank)
22 जून 2022 को 86.80 रुपये के स्‍तर पर चल रहे फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर ने प‍िछले एक महीने में 23 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. अप्रैल में यह शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल 109.45 रुपये पहुंच गया था. लेक‍िन मई में इसमें ग‍िरावट आई. इसके बाद पहली त‍िमाही के पर‍िणाम आने पर इसमें जबरदस्‍त तेजी देखी गई. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान यह 107 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है. इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 77.50 रुपये है.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota)
अप्रैल से जून त‍िमाही के बीच ब‍िगबुल ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा के स्‍टॉक को अपने पोर्टफोल‍ियो में शाम‍िल क‍िया. एक महीने पहले 22 जून को यह शेयर 1479 रुपये पर था. बीच में यह 1444 रुपये तक ग‍िरा. लेक‍िन इस समय 1700 रुपये पार कारोबार कर रहा है. इस तरह इसने करीब 16 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है. गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह 1737 रुपये पर बंद हुआ. इस स्‍टॉक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,934 रुपये और लो लेवल 1,128 रुपये है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors)
एक साल के दौरान यह शेयर 50 प्रत‍िशत चढ़ गया है. एक महीने की ही बात करें तो शेयर में 16 फीसदी की तेजी आई है. इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 268.45 रुपये और हाई लेवल 536.70 रुपये है. एक महीने पहले 22 जून को यह शेयर 393 रुपये पर था. हालांक‍ि उसके बाद इसमें ग‍िरावट आई और अब यह 455 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

टाइटन कंपनी (Titan Company)
टाटा ग्रुप का यह शेयर झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर है. प‍िछले एक महीने में ही इस शेयर में 14 प्रत‍िशत की तेजी दर्ज की गई है. टाइटन के शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 1,682.20 रुपये है और इसी अवध‍ि में इसका हाई लेवल 2,768 रुपये है. एक महीने पहले 22 जून को शेयर की कीमत 2031 रुपये थी. लेक‍िन 22 जुलाई के कारोबारी सत्र में यह 2,319.65 रुपये पर पहुंच गया है.

स्टार हेल्थ (Star Health)
स्टार हेल्थ के शेयर ने प‍िछले एक महीने में 13 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है. एक महीने पहले 596 रुपये के स्‍तर पर चल रहा स्‍टार का यह शेयर 22 जुलाई को 676 रुपये पर पहुंच गया. हालांक‍ि एक महीने के दौरान यह 476 रुपये के न‍िचले स्‍तर तक भी गया. इस शेर का 52 हफ्ते का लो लेवल 469 रुपये है और इसका हाई लेवल 940 रुपये है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}