trendingNow11899200
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Railways Earning: टिकट से नहीं बल्कि यहां से होती है रेलवे को करोड़ों की कमाई, 6 महीने में मिले 81,697 करोड़

Indian Railways News: अगर रेलवे को टिकट (Railway ticket) से सबसे ज्यादा कमाई नहीं होती है तो फिर कहां से होती है? क्या आप जानते हैं इस बारे में. आज हम आपको बताते हैं कि रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई माल की ढुलाई से होती है.

Railways Earning: टिकट से नहीं बल्कि यहां से होती है रेलवे को करोड़ों की कमाई, 6 महीने में मिले 81,697 करोड़
Stop
Shivani Sharma|Updated: Oct 13, 2023, 07:55 PM IST

Railways Earning: रेलवे में हर दिन करीब करोड़ों लोग सफर करते हैं, फिर भी रेलवे को टिकट से इतनी कमाई (railway earning in september) नहीं होती है... अगर रेलवे को टिकट (Railway ticket) से सबसे ज्यादा कमाई नहीं होती है तो फिर कहां से होती है? क्या आप जानते हैं इस बारे में. आज हम आपको बताते हैं कि रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई माल की ढुलाई से होती है. पहली तिमाही में रेलवे ने माल ढुलाई से फिर हजारों करोड़ की कमाई कर ली है. 

75.82 करोड़ टन माल की ढुलाई की

रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 75.82 करोड़ टन माल की ढुलाई (Railway earned from freight) की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 73.66 करोड़ टन था. रेलवे की माल ढुलाई इन छह महीनों में 2.15 करोड़ टन अधिक रही. रेल मंत्रालय (Railway ministry) की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है. 

मंत्रालय ने जारी किया बयान

रेल मंत्रालय ने बयान में कहा है कि रेलवे ने अप्रैल-सितंबर में 81,697 करोड़ रुपये कमाये हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के 78,991 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 2,706 करोड़ रुपये अधिक है. सितंबर में 12.35 करोड़ टन माल की ढुलाई हुई जो सालभर पहले की समान अवधि के 11.58 करोड़ टन के मुकाबले 6.67 फीसदी ज्‍यादा है.

राजस्व में हुआ है इजाफा

माल लदान बढ़ने से रेलवे के राजस्व में भी इजाफा हुआ है. रेलवे ने सितंबर, 2022 में 12,332.7 करोड़ की माल ढुलाई आमदनी के मुकाबले सितंबर, 2023 में 12,956.95 करोड़ रुपये का माल राजस्व अर्जित किया. यह करीब 5.06 प्रतिशत ज्‍यादा है.

सितंबर में कितनी माल ढुलाई

मंत्रालय की तरफ से बताया गया क‍ि रेलवे ने सितंबर में कोयले में 5.97 करोड़ टन, लौह अयस्क में 1.42 करोड़ टन, पिग आयरन और तैयार इस्पात में 57.8 लाख टन, सीमेंट में 62.5 लाख टन, खाद्यान्‍न में 45.4 लाख टन और उर्वरक में 42.3 लाख टन का लदान किया.

Read More
{}{}