trendingNow12318675
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Indian Railways: नई सरकार बनने के बाद बढ़ी रेलवे की आदमनी, जून में बनाया कमाई का र‍िकॉर्ड

Railway Freight Earnings: प‍िछले साल की समान अवध‍ि के मुकाबले इस बार जून के महीने में रेलवे की माल ढुलाई से आमदनी बढ़ गई है. प‍िछले साल के मुकाबले इसमें 11 प्रत‍िशत का इजाफा देखा गया और यह 14798 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Indian Railways: नई सरकार बनने के बाद बढ़ी रेलवे की आदमनी, जून में बनाया कमाई का र‍िकॉर्ड
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jul 02, 2024, 10:01 PM IST

Railways News: इंड‍ियन रेलवे की जून में माल ढुलाई से आमदनी सालाना आधार पर 1,481 करोड़ रुपये (11.12 प्रतिशत) बढ़कर 14,798.11 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 13,316.81 करोड़ रुपये था. रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'जून, 2024 के दौरान, 13.54 करोड़ टन की शुरुआती माल ढुलाई हासिल की गई है, जबकि जून, 2023 मं यह आंकड़ा 12.30 करोड़ टन था. यह सालाना आधार पर करीब 10.07 प्रतिशत का इजाफा है.’

जून में रेलवे ने क्‍या-क्‍या ढुलाई की?

बयान में कहा गया क‍ि जून में 14,798.11 करोड़ रुपये का माल ढुलाई राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि जून 2023 में 13,316.81 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय हुई थी. इस तरह सालाना आधार पर करीब 11.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई. रेलवे मंत्रालय के अनुसार इस साल जून में रेलवे ने 6.02 करोड़ टन कोयला, 88.2 लाख टन आयातित कोयला, 1.50 करोड़ टन लौह अयस्क, 53.6 लाख टन पिग आयरन और तैयार स्टील, 75.6 लाख टन सीमेंट, 52.8 लाख टन क्लिंकर, 42.1 लाख टन खाद्यान्न, 53 लाख टन उर्वरक और 41.8 लाख टन खनिज तेल की ढुलाई की.

कॉस्‍ट कम करने के ल‍िए अहम पहल की घोषणा
मंत्रालय ने कहा, ‘माल ढुलाई के लिए तैयार रहो’ मंत्र का पालन करते हुए आईआर (भारतीय रेलवे) ने कारोबारी सुगमता के साथ ही प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए लगातार कोशिश की है.' इसके अलावा कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि रेलवे ने स्टेशनों पर पिक और ड्रॉप सर्व‍िस यूज करने वाले यात्रियों के लिए कॉस्‍ट कम करने के ल‍िए अहम पहल की घोषणा की है. इसके बाद उम्मीद है कि खास तरह के वाहनों से आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. नए प्रोग्राम के तहत, रेलवे स्टेशनों पर पिक और ड्रॉप सर्व‍िस से जुड़ी लागत कम की जाएगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

अब स्टेशन परिसर में ही इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (EV) चार्जिंग प्‍वाइंट भी लगाए जाएंगे. इस पहल की शुरुआत उत्तर रेलवे के आगरा मंडल के दो प्रमुख स्टेशन आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन से होगी. यहां इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग प्‍वाइंट लगाने का मकसद रिश्तेदारों या दोस्तों को छोड़ने या लेने आने वाले यात्रियों को सहूलियत देना है.

Read More
{}{}