Hindi News >>Explainer
Advertisement

PNB Share Price: एक साल में PNB के शेयर ने डबल कर दिया पैसा, आखिर क्यों भाग रहे पीएसयू बैंक के शेयर्स?

PNB Share Price Update: आज हम आपको एक ऐसे सरकारी बैंक के स्टॉक (Government bank stock) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों के पैसे को सिर्फ एक साल में दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. जी हां... पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ग्राहकों को एक साल में 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

PNB Share Price: एक साल में PNB के शेयर ने डबल कर दिया पैसा, आखिर क्यों भाग रहे पीएसयू बैंक के शेयर्स?
Stop
Shivani Sharma|Updated: Sep 29, 2023, 09:34 AM IST

Punjab National Bank Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) में पब्लिक सेक्टर बैंक (PSUs) ने ग्राहकों को पिछले एक साल में मालामाल कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसे सरकारी बैंक के स्टॉक (Government bank stock) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों के पैसे को सिर्फ एक साल में दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. जी हां... पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ग्राहकों को एक साल में 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

एक साल में 129 फीसदी बढ़ा शेयर

29 सितंबर 2023 को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 34.90 रुपये के लेवल पर था. एक साल की अवधि में इस बैंक का शेयर 129.80 फीसदी यानी 45.30 रुपये बढ़ा है. फिलहाल आज ये शेयर 80.20 रुपये के लेवल पर है. 

गुरुवार को गिरा था कंपनी का स्टॉक

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का शेयर पिछले सत्र में 52-हफ्ते के नए रिकॉर्ड लेवल 82.60 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, गुरुवार को यह स्टॉक 2.32 फीसदी गिरकर 79.63 रुपये पर बंद हुआ. पिछले सत्र में बैंक का मार्केट कैप गिरकर 87,680 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के कुल 70.24 लाख शेयरों में 56.90 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

6 महीने और 1 महीने की अवधि में कितना बढ़ा शेयर?

इसके अलावा अगर पिछले एक महीने का चार्ट देखेंगे तो कंपनी का स्टॉक इस अवधि में 27.40 फीसदी यानी 17.25 रुपये बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में इस शेयर में 73.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा YTD समय में स्टॉक 40.33 फीसदी बढ़ा है. 

कितना है शेयर का RSI?

पीएनबी स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 69.8 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड क्षेत्र में कारोबार कर रहा है। पीएनबी के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

कितना बढ़ा नेट प्रॉफिट

जून 2023 को समाप्त तिमाही में पीएनबी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 307% बढ़कर 1,255.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 308.4 करोड़ रुपये था. 

बैंक की एसेट क्वॉलिटी में हुआ सुधार

जून तिमाही में पीएनबी की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ है. ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPAs) पिछली तिमाही के 8.74 प्रतिशत और पिछले वर्ष की जून तिमाही के 11.27 प्रतिशत की तुलना में गिरकर 7.73 प्रतिशत हो गई. नेट एनपीए भी पिछली तिमाही के 2.72 प्रतिशत और पिछले वर्ष की जून तिमाही के 4.28 प्रतिशत से गिरकर 1.98 प्रतिशत हो गया.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

{}{}