trendingNow11211495
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

BPCL Disinvestment: अब नहीं बिकेगी ये बड़ी सरकारी कंपनी, सरकार ने बेचने की प्रक्रिया पूरी तरह की बंद

Privatization: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद आज बीपीसीएल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डेटा रूम सहित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी के विनिवेश के संबंध में सभी गतिविधियां बंद की जा रही हैं. यानी इसके निजीकरण की प्रक्रिया फिलहाल पूरी तरह बंद कर दी गई.  

BPCL disinvestment
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 07, 2022, 07:13 PM IST

BPCL disinvestment: सरकार निजीकरण को लेकर सख्त है. लेकिन कई सरकारी विभाग के कर्मचारी इसके विरोध में समय-समय पर हड़ताल कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि अब सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का प्राइवेटाइजेशन (Privatization) नहीं करेगी.

सरकार ने रोकी बोलियां

दरअसल, सरकार को इस कंपनी का खरीदार नहीं मिलने के कारण बीपीसीएल के प्राइवेटाइजेशन को रोकना पड़ा है. बीपीसीएल के रणनीतिक विनिवेश के लिए वर्तमान ईओआई प्रक्रिया को सरकार ने बंद कर दिया. इसी के साथ अब आज बीपीसीएल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि डेटा रूम सहित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी के विनिवेश के संबंध में सभी गतिविधियां बंद की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- RBI On Currency Notes: नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने दिया ये जवाब

सरकार करने वाली थी प्राइवेट 

गौरतलब है कि सरकार की BPCL में 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे सरकार पूरी तरह से बेचना चाहती थी. बाद में ये खबर सामने आई कि सरकार इस कंपनी में 25-30 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. लेकिन, अब खरीदार नहीं मिलने के चलते सरकार की योजना को तगड़ा झटका लगा है.

सरकार ने कही ये बात 

सरकार ने इस पर अपना बयान दिया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के अनुसार, 'कोरोनोवायरस महामारी और भू-राजनीतिक स्थितियों ने दुनिया भर के सेक्टर्स खासकर तेल और गैस उद्योग को प्रभावित किया है. DIPAM  के अनुसार, 'ग्लोबल एनर्जी मार्केट में मौजूदा परिस्थितियों के कारण, अधिकांश क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंटरेस्टेड पार्टीज) ने बीपीसीएल के विनिवेश की मौजूदा प्रक्रिया को जारी रखने में असमर्थता व्यक्त की है.' दीपम ने कहा कि विनिवेश पर जीओएम बीपीसीएल के रणनीतिक विनिवेश के लिए मौजूदा ईओआई प्रक्रिया को रोक दिया गया जाएगा और क्यूआईपी से प्राप्त ईओआई को रद्द कर दिया जाएगा.

Read More
{}{}