trendingNow12248288
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

पीएम मोदी के पास न घर, न कार... हाथ में सिर्फ 52 हजार कैश, जानिए 5 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति, कितना भरते हैं टैक्स ?

  पीएम मोदी ने 14 मई को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की पूरी डिटेल दी है. इलेक्शन एफिडेविट के मुताबिक पीएम मोदी के पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है.

pm modi in varansi
Stop
Bavita Jha |Updated: May 14, 2024, 08:29 PM IST

Prime Minister Narendra Modi:  पीएम मोदी ने 14 मई को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की पूरी डिटेल दी है. इलेक्शन एफिडेविट के मुताबिक पीएम मोदी के पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है. हालांकि उनके पास न तो कोई घर है, न गाड़ी.  

पीएम मोदी के पास कितना पैसा ?  

चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास कुल 52,920 रुपये कैश है. इसके अलावा उनके पास बैंक खाते में 73304 रुपये जमा है. गुजरात, गांधीनगर के स्टेट बैंक के खाते में उनके पास 73304 रुपये है तो वहीं वाराणसी के एसबीआई अकाउंट में सिर्फ 7000 हजार रुपये हैं. इसके अलावा उनके पास 2,85,60,338 करोड़ की एक एफडी है, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. इसके अलावा पीएम मोदी ने 9,12,398 रुपये का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स लिया है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास सोने की चार अंगूठी है, जिसकी कुल वैल्यू 2,67,750 रुपये है.  

5 साल में कितनी बढ़ी पीएम की आमदनी  

साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी की आय 11,14,230 रुपये थी. साल 2020-21 में उनकी आय 17,07,930 रुपये थी. वहीं 2021-22 में पीएम के पास 15,41,870 संपत्ति तो साल  2022-23 में प्रधानमंत्री की इनकम 23,56,080 रुपये थी. साल 2023-24 में उनकी कुल संपत्ति  3,02,06,889 रुपये है. हालांकि पीएम मोदी के पास न तो खेत है, न ही कोई घर.  उनके पास 4 सोने की रिंग है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है. पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उनकी ज्यादातर चल संपत्ति भारतीय स्टेट बैंक में 1.27 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है. 

कितना टैक्स भरते हैं PM मोदी 

इलेक्शन एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सैलरी, कमाई के आधार पर टैक्स भरते हैं. उनकी इनकम का मुख्य सोर्स उनकी सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिलने वाला ब्याज ही है. वित्त वर्ष 2023-24 में पीएम मोदी ने 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.  

पीएम मोदी की पढ़ाई  

चुनावी हलफनामे के मुताबक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात बोर्ड से पढ़ाई की है. साल1967 में स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने साल 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ आर्ट्स किया. साल 1983 में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री की.  

Read More
{}{}