trendingNow11395383
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: PM मोदी लाखों किसानों को देने जा रहे दिवाली गिफ्ट, इस दिन खाते में आएगा 12वीं किस्त का पैसा

PM Kisan Yojana 12th Installment: इस दिवाली से पहले पीएम नरेंद्र मोदी देश के लाखों किसानों को गिफ्ट देने जा रहे हैं. वे दिवाली से पहले किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का पैसा जमा करेंगे.

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: PM मोदी लाखों किसानों को देने जा रहे दिवाली गिफ्ट, इस दिन खाते में आएगा 12वीं किस्त का पैसा
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 15, 2022, 06:19 AM IST

PM Kisan Samman Nidhi Scheme 12th Installment Latest Updates: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिवाली से पहले देश के लाखों किसानों से पहले बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. वे 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 12th Installment) जारी करेंगे. जो किसान इस योजना के लिए अयोग्य घोषित हो चुके हैं, उनके खाते में यह धनराशि नहीं डाली जाएगी. उन्हें छोड़कर बाकी किसानो के खाते में यह धनराशि सीधे पहुंच जाएगी.

अपात्र किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबिक किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 12th Installment) सितंबर में ही जारी की जानी थी. लेकिन पात्र किसानों के वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी की वजह से इसमें देरी होती चली गई. अब सरकार ने अपात्र पाए गए किसानों को छांटकर योजना से अलग कर दिया है. अब इन किसानों को यह धनराशि नहीं मिलेगी. अकेले उत्तर प्रदेश से ही 21 लाख किसानों को इस योजना के लिए अपात्र पाया गया है, इसलिए उनके खाते में इस बार यह धनराशि नहीं आएगी. ऐसे किसानों को नोटिस भेजकर पहले भेजी जा चुकी धनराशि भी वापस मांगी जा रही है.

पीएम मोदी 17 अक्टूबर को करेंगे जारी

सरकार ने वेरिफिकेशन के बाद पात्र पाए गए सभी किसानों की डिटेल पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को एक कार्यक्रम में बटन दबाकर करोड़ों रुपये की यह धनराशि पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देंगे. इसके साथ ही लाभार्थी किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच जाएंगे. सरकार ने इस बार योजना की 12वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 12th Installment) की धनराशि रिलीज करने से पहले स्टेटस चेक करने का नियम बदल दिया है. 

मोबाइल नंबर से चेक कर सकेंगे स्टेटस

पहले इस योजना में लाभार्थी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के जरिए स्टेटस चेक कर सकते थे. इसके बाद सरकार ने नियम लागू किया कि केवल आधार कार्ड के जरिए ही अभ्यर्थी अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे. अब एक बार फिर नियमों में बदलाव कर कहा गया कि केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ही लाभार्थी किसान अपना स्टेटस देख पाएंगे. आधार के जरिए अब स्टेटस देख पाना संभव नहीं होगा. बताते चलें कि किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को साल भर में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह धनराशि 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके दी जाती है. 

(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Read More
{}{}