trendingNow11326775
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, KYC पर आया बड़ा अपडेट, जानिए अब नई डेडलाइन

PM Kisan Latest Update: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. 11वीं किस्त के बाद अब सरकार ने kyc अनिवार्य कर दिया है . अगर आपने भी अब तक इस योजना के तहत ekyc नहीं करवाई है तो तुरंत करवा लें.अगर आपने kyc न करवाया तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी.

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, KYC पर आया बड़ा अपडेट, जानिए अब नई डेडलाइन
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 30, 2022, 03:32 PM IST

PM Kisan Latest Update: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. 11वीं किस्त के बाद अब सरकार ने kyc अनिवार्य कर दिया है . अगर आपने भी अब तक इस योजना के तहत ekyc नहीं करवाई है तो तुरंत करवा लें.अगर आपने kyc न करवाया तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी. दरअसल, सरकार ने इसकी डेडलाइन बढ़ाने पर किसी तरह के विचार से इनकार कर दिया है.

केंद्र सरकार ने किया ऐलान

केंद्र सरकार ने योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन बढ़ा दी थी. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसकी जानकारी दी गई थी. पीएम किसान वेबसाइट पर एक फ्लैश के अनुसार, 'सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 अगस्त 2022 है.' पहले इसकी डेडलाइन 31 जुलाई, 2022 थी. यानी एक बार फिर इसकी डेडलाइन करीब है. ऐसे में, अगर आपने kyc नहीं किया है तो आज ही करा लें.

 e-KYC के बिना नहीं मिलेगा पैसा 

आपको बता दें कि e-KYC के बिना आपकी किस्त अटक सकती है. पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा. ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं.

जानिए इसके प्रोसेस

1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में 'ईकेवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें
2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.
3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से पूरा कर सकते हैं.
4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

इसके अलावा, आप अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. 

Read More
{}{}