PHOTOS

Mutual Fund:SIP से बनाना है 10 साल में 50 लाख तो फॉलो करे ये नया फार्मूला

Mutual Fund:हर महीने आप अपनी सैलरी से कुछ पैसे SIP में डालकर कुछ समय बाद एख बड़ा रकम बना सकते है.

Advertisement
1/5
Mutual Fund SIP
Mutual Fund SIP

म्‍यूचुअल फंड SIP में इन्वेस्टमेंट आप के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है.इसमें आप  रेग्‍युलर स्‍माल सेविंग्‍स से भी एक बड़ी रकम बना सकते है.

2/5
SIP क्या है?
SIP क्या है?

SIP का मतलब होता है सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. यह एक म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान और फायदेमंद तरीका है. इसमें आप थोड़ी-थोड़ी रकम, एक निश्चित समय पर निवेश करते हैं.

3/5
15x10x10 फॉर्मूल
15x10x10 फॉर्मूल

हम जिस फार्मूले की बात कर रहे वो फार्मूला 15x10x10 का है. 15x10x10 फॉर्मूले में आपको हर महीने 15 हजार रुपये 10% एनुअल स्टेप अप के साथ 10 साल तक म्यूचुअल फंड एसआईपी में डालने होंगे.

 

4/5
12% तक मिलेगा रिर्टन
12% तक मिलेगा रिर्टन

म्यूचुअल फंड  SIP में आपको लॉन्ग टर्म में  12% रिटर्न मिल सकता है. इस तरह 10 साल में आपके पास 50,61,489 रुपये होगें.

 

5/5
कम है रिस्क
कम है रिस्क

SIP में इन्वेस्टमेंट में इन्वेस्ट करने वालो को सीधा मार्केट का रिस्क नहीं रहता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया.यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर सलाह जरूर ले.