trendingNow11452422
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Medical Bill: मेडिकल इमरजेंसी आ गई है और नहीं है इंश्योरेंस? फटाफट इस तरह से करें रुपयों का इंतजाम

Medical Bill Reimbursement: लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस न हो और ना ही इतनी जमा-पूंजी हो जिससे मेडिकल बिल का भुगतान किया जा सके तो दिक्कतें काफी बढ़ सकती है. हालांकि हम आपको अब एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप मेडिकल इमरजेंसी के वक्त जल्दी से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.

loan
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Nov 22, 2022, 12:09 PM IST

Medical Loan: कई बार लोगों की जिंदगी में ऐसी स्थित बन जाती है कि उनके आगे मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) से हालात खड़े हो जाते हैं. मेडिकल इमरजेंसी लोगों के लिए काफी पीड़ादायक वक्त भी हो सकता है. वहीं ऐसी स्थिति में अगर किसी के पास हेल्थ इंश्योरेंस न हो और ना ही इतनी जमा-पूंजी हो जिससे मेडिकल बिल का भुगतान किया जा सके तो दिक्कतें काफी बढ़ सकती है. हालांकि हम आपको अब एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप मेडिकल इमरजेंसी के वक्त जल्दी से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.

मेडिकल खर्चे

एक मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति हमेशा अप्रत्याशित होती है, जिसका अर्थ है कि आपको अपने मेडिकल खर्चों को प्रबंधित करने के लिए पर्याप्त धनराशि की आवश्यकता होगी. पर्यावरण और शहर की जीवन शैली प्राथमिक घटक हैं जो आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं और आपको गंभीर परिस्थितियों में डालते हैं. ये स्वास्थ्य देखभाल लागतों को और खराब बनाती है. ऐसी अप्रत्याशित चिकित्सा स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी स्थिति के लिए मेडिकल लोन लेना सही फैसला साबित हो सकता है.

मेडिकल लोन

दरअसल, वर्तमान में बैंकों से लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. इसके अलावा बैंक भी अपने ग्राहकों को लोन आसान और जल्दी मुहैया करवाते हैं. वहीं बैंकों की ओर से अलग-अलग प्रकार के लोन उपलब्ध करवाए जाते हैं. इन लोन में एक मेडिकल इमरजेंसी लोन या मेडिकल लोन भी शामिल है.

मेडिकल जरूरतें होंगी पूरी

मेडिकल लोन भी एक पर्सनल लोन की तरह ही काम करता है और इसकी विशेषताएं भी पर्सनल लोन के समान ही है. अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी आ पड़ी है तो बैंकों से मेडिकल लोन लिया जा सकता है और इमरजेंसी के वक्त उस लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

हेल्थ इंश्योरेंस न होने पर आएगा ज्यादा काम

मेडिकल लोन जैसे पर्सनल लोन का इस्तेमाल अस्पताल में भर्ती बिल, मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बिल, सर्जरी आदि जैसे मेडिकल खर्चों के भुगतान के लिए किया जा सकता है. इस प्रकार का पर्सनल लोन उन व्यक्तियों के लिए सबसे उपयुक्त है जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस भी नहीं है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}