trendingNow12291642
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Pakistan Crisis: ...और खराब हुई पाकिस्तान की हालत, नए फाइनेंश‍ियल ईयर में उधार लेगा 5900 अरब रुपये

IMF: ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के बजट दस्तावेजों के अनुसार, पाकिस्तान कम से कम 23.2 अरब अमेर‍िकी डॉलर (5900 अरब रुपये) उधार लेगा, जिसमें आईएमएफ से कोई लोन शामिल नहीं है.

Pakistan Crisis: ...और खराब हुई पाकिस्तान की हालत, नए फाइनेंश‍ियल ईयर में उधार लेगा 5900 अरब रुपये
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jun 13, 2024, 04:11 PM IST

Pakistan Economic Crisis: लाख कोश‍िश के बाद भी पाकिस्तान का व‍ित्‍तीय संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा. पड़ोसी मुल्‍क ने वित्त वर्ष 2024-25 में कम से कम 23 अरब डॉलर उधार लेने की योजना बनाई है. इसमें 12 अरब डॉलर का द्विपक्षीय कर्ज भी शामिल है. मीडिया र‍िपोर्ट में यह जानकारी दी गई. पाकिस्तान का व‍ित्‍तीय वर्ष 1 जुलाई से 30 जून के आधार पर रहता है. खबर के अनुसार, इस व‍ित्‍तीय मदद से वह अपनी विकास योजनाओं और अन्‍य वित्तपोषण जरूरतों को पूरा कर सकेगा. इससे नकदी की कमी से जूझ रहे देश की विदेश तथा आर्थिक नीतियां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) जैसी वैश्‍व‍िक वित्तीय संस्थानों पर निर्भर रहेंगी.

20 अरब डॉलर को बजट दस्तावेजों में शामिल किया

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के बजट दस्तावेजों के अनुसार, पाकिस्तान कम से कम 23.2 अरब अमरीकी डॉलर (5900 अरब रुपये) उधार लेगा, जिसमें आईएमएफ से कोई ऋण शामिल नहीं है. इन 23 अरब अमेरिकी डॉलर में से सरकार ने 20 अरब अमेरिकी डॉलर को बजट दस्तावेजों में शामिल किया है. इसने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा तीन अरग अमेरिकी डॉलर देने को संघीय खातों का हिस्सा नहीं बनाया है.

2122 अरब रुपये का बजटीय आवंटन
बजट दस्तावेजों के अनुसार, 2024-25 के लिए रक्षा के लिए पाकिस्तान का 2122 अरब रुपये का बजटीय आवंटन नकदी की कमी से जूझ रहे देश के सकल घरेलू उत्पाद का सिर्फ 1.7 प्रतिशत है. यह पिछले वर्ष के समान ही है. हालांकि यह निवर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित 1,804 अरब रुपये से अधिक है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18,877 अरब रुपये का भारी कर वाला बजट पेश किया.

वित्त मंत्री के भाषण और विभिन्न बजट दस्तावेजों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित 2,122 अरब रुपये 30 जून को समाप्त होने वाले निवर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आवंटित 1,804 अरब रुपये से 318 अरब रुपये अधिक है.

Read More
{}{}