trendingNow11546271
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना पर आई खुशखबरी, इन सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए लागू हुई OPS!

NPS: मध्‍य प्रदेश में भी व‍िपक्षी कांग्रेस के नेता कमल नाथ ने सत्‍ता में आने पर पुरानी पेंशन को लागू करने का ऐलान कर द‍िया है. हालांक‍ि केंद्र सरकार ने इसे लागू करने को लेक‍र क‍िसी तरह का स्‍पष्‍ट जवाब नहीं द‍िया है.

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना पर आई खुशखबरी, इन सरकारी कर्मचार‍ियों के ल‍िए लागू हुई OPS!
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Jan 27, 2023, 12:02 PM IST

Central Armed Police Forces: देश में पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली पर अलग तरह बहस शुरू हो गई है. देशभर के कर्मचारी नई पेंशन योजना  (NPS) को बंद करके पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार वाले कुछ राज्‍यों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का ऐलान क‍र द‍िया है. छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, ह‍िमाचल प्रदेश और पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर द‍िया गया है.

सत्‍ता में आए तो बहाल होगी ओपीएस
मध्‍य प्रदेश में भी व‍िपक्षी कांग्रेस के नेता कमल नाथ ने सत्‍ता में आने पर पुरानी पेंशन को लागू करने का ऐलान कर द‍िया है. हालांक‍ि केंद्र सरकार ने इसे लागू करने को लेक‍र क‍िसी तरह का स्‍पष्‍ट जवाब नहीं द‍िया है. व‍ित्‍त राज्‍य मंत्री भागवत कराड ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प‍िछले द‍िनों संसद में भी बयान द‍िया था. इस बीच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के सभी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

आठ हफ्ते में दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश
आापको बता दें दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से एक न‍िर्णय में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) के सभी कर्मचार‍ियों के ल‍िए पुरानी पेंशन को बहाल करने का आदेश दिया गया है. अदालत ने केंद्र को इस पर आठ हफ्ते के अंदर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने के ल‍िए कहा है.

ऑफ‍िस मेमोरेंडम को खारिज क‍िया गया
हाईकोर्ट की तरफ से वित्त मंत्रालय की 2003 की अधिसूचना और पेंशन व पेंशनभोगी कल्याण विभाग के 2020 के एक ऑफ‍िस मेमोरेंडम (OM) को खारिज कर द‍िया गया है. 1 जनवरी 2004 के विज्ञापन के अनुसार केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में न‍ियुक्‍त कर्म‍ियों को पुरानी पेंशन योजना के लाभ से वंचित अलग गया है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}